भिवानी: कोरोना संक्रमण को भिवानी जिला लगातार मात दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और सजगता की वजह से जिले में कोरोना के मरीज तेज से ठीक हो रहे हैं. जितने नए केस सामने आ रहे हैं उससे ज्यादा मरीज ठीक भी हो रहे हैं. भिवानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के छह नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 63 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जो की जिले वासियों के लिए खुशी की बात है.
भिवानी सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना के 63 मरीज ठीक हुए वहीं छह नए मामले सामने आए. जिसमें से एक वार्ड -11 लोहारू, एक खरक खुर्द, एक डीसी कॉलोनी से, एक न्यू कठ मंडी भिवानी, एक सुल्तानपुर हिसार से और एक ब्यास सत्संग भवन रोहतक से है.
बता दें कि, अब तक जिले में कुल 1188 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 1021 ठीक हो चुके है. अब जिले में कोरोना के 158 एक्टिव केस हैं. वहीं बुधवार को जिले से एक हजार सैंपल जांच के लिए गए.
ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र से पहले कोरोना विस्फोट, CM से लेकर कई मंत्री और विधायक संक्रमित