ETV Bharat / state

भिवानीः रविवार दोपहर तक मिले 40 नए कोरोना मरीज - भिवानी समाचार

भिवानी में 40 नए मरीज मिले हैं. एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. जिले में अबतक 3 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

40 new corona patient found in bhiwani
भिवानी में एक दिन में मिले 40 नए मरीज
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 4:24 PM IST

भिवानी: प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है. बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए भिवानी जिला प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले क्षेत्रों में लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही प्रशासन की ओर से सख्त हिदायत भी दी गई हैं. अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

भिवानी में मई के अंतिम महीने से कोरोना के मरीज ज्यादा मिले हैं. रविवार को एक साथ 40 नए केस मिलने से कोहराम मच गया. इनमें 27 केस अकेले जीबीटीएल मील के वर्कर्स थे. यहीं से चार केस कुछ रोज पहले भी मिले थे. एक साथ एक जगह से इतने केस आने पर स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को अस्पताल में आइसोलेट किया है.

बता दें कि भिवानी में अबतक 223 पॉजिटिव केसों मिले हैं, जिनमें से 80 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस समय जिले में 140 कोरोना एक्टिव केस हैं. जबकि तीन लोग अबतक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 6 एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया है.

इसी को लेकर सीटीएम महेश कुमार ने रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाकों को दौरा किया. उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के केसों को लेकर तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. सीटीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. बस लोग अनलॉक का गलत फायदा ना उठाएं. उन्होंने आमजन से नियमों का पालन करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग कर प्रदेशवासियों को दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

सीटीएम महेश ने बताया कि जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए पुरी तरह से मस्तैद है. नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर कोई बिना मास्क के पब्लिक प्लेस पर निकलता है तो उसका चालान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश नहीं की जाएगी.

भिवानी: प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है. बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए भिवानी जिला प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले क्षेत्रों में लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही प्रशासन की ओर से सख्त हिदायत भी दी गई हैं. अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

भिवानी में मई के अंतिम महीने से कोरोना के मरीज ज्यादा मिले हैं. रविवार को एक साथ 40 नए केस मिलने से कोहराम मच गया. इनमें 27 केस अकेले जीबीटीएल मील के वर्कर्स थे. यहीं से चार केस कुछ रोज पहले भी मिले थे. एक साथ एक जगह से इतने केस आने पर स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को अस्पताल में आइसोलेट किया है.

बता दें कि भिवानी में अबतक 223 पॉजिटिव केसों मिले हैं, जिनमें से 80 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस समय जिले में 140 कोरोना एक्टिव केस हैं. जबकि तीन लोग अबतक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 6 एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया है.

इसी को लेकर सीटीएम महेश कुमार ने रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाकों को दौरा किया. उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के केसों को लेकर तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. सीटीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. बस लोग अनलॉक का गलत फायदा ना उठाएं. उन्होंने आमजन से नियमों का पालन करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग कर प्रदेशवासियों को दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

सीटीएम महेश ने बताया कि जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए पुरी तरह से मस्तैद है. नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर कोई बिना मास्क के पब्लिक प्लेस पर निकलता है तो उसका चालान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.