भिवानी: कोरोना महामारी हर रोज विक्राल रूप ले रही है. जिसके चलते रोजाना कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं. डराने वाली बात ये है कि अब गांवों में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. भिवानी के मुंढाल खुर्द गांव में बीते सात दिनों में 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
एक सप्ताह में 25 मौतों के बाद मुंढाल खुर्द की पंचायत ने गांव में पांच दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है. इसके साथ प्रशासन को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है. ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
इस बारे में गांव के सरंपच विजयपाल ने प्रशासन को पत्र लिखकर कहा कि गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि कोरोना के चलते बढ़ रहे मौत के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए मुंंढाल खुर्द की पंचायत ने पांच दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.
लॉकडाउन में इन चीजों में रहेगी छूट
सरपंच ने प्रशासन से गांव में पुलिसकर्मी तैनात किए जाने की मांग की है, ताकि कोई बेवजहर घर से बाहर न निकले, उन्होंने कहा कि पंचायत ने फैसला लिया है कि गांव की किसी भी बैठक में ग्रामीण ना ही ताश खेलेंगे और ना ही हुक्का पीएंगे. दूध और अनाज की दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी, सब्जी और फ्रूट की दुकानें पांच दिन तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शुक्रवार को सामने आए 13867 नए केस, 162 मरीजों की मौत
सिर्फ दवाईयों की दुकानों खुली रखने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि वे इस लॉकडाऊन को पूर्ण रूप से सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग भी चाहते हैं, ताकि कोरोना महामारी संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें.