भिवानी: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अगर बात भिवानी की करें को यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को भिवानी से 25 नए कोरोना केस सामने आए हैं.
सामने आए 25 नए कोरोना मरीजों में से 15 बीटीएम लाईन से, 1-1 बनारसी दास गली, राजश्री कॉलोनी, रूद्रा कॉलोनी, किर्ती नगर, खरकड़ी गांव, लोहारू के वार्ड नंबर 1 और 1 ईएसआई अस्पताल से सामने आए हैं. अब तक जिले में कुल 438 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 125 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया हैं.
अब भिवानी में कोरोना के 310 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं जिले में 111 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि सोमवार को जिले से 200 से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं
CMO ने किया बीटीएम कॉलोनी क्षेत्र का दौरा
वहीं सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बीटीएम लाइन एरिया का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने घरों और गलियों को सैनिटाइज भी कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपने घर पर होम आइसोलेट नहीं रह सकता तो उसे घबराने की कोई जरूरत नहीं है, उसे विभाग की ओर से बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 64.13 प्रतिशत, अबतक 223 मरीजों की मौत
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश में 123 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4782 हो गई है. प्रदेश में सोमवार को जो 123 मरीज मिले हैं उनमें से गुरुग्राम 67, पानीपत 18 करनाल 14, कैथल 9, झज्जर 7 और रोहतक से 4 हैं.