ETV Bharat / state

भिवानी CBLU की 18 महिला खिलाड़ियों का नॉर्थ जॉन हॉकी टूर्नामेंट के लिए सिलेक्शन - नार्थ जॉन हॉकी टूर्नामेंट पटियाला

पंजाब के पटियाला में नॉर्थ जोन हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. ये टूर्नामेंट 15 से 17 नवंबर तक चलेगा. भिवानी के भीम स्टेडियम में सीबीएलयू यूनिवर्सिटी की महिला हॉकी टीम का ट्रायल लिया गया. जिसमें से 18 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

north zone hockey tournament
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 10:14 PM IST

भिवानी: पंजाब के पटियाला में नॉर्थ जोन हॉकी टूर्नामेंट को लेकर भिवानी के भीम स्टेडियम में सीबीएलयू यूनिवर्सिटी की महिला हॉकी टीम का ट्रायल लिया गया. जिसमें अट्ठारह महिला हॉकी खिलाड़ियों का नॉर्थ जोन हॉकी टूर्नामेंट के लिए चयन किया गया है. पटियाला में 15 से 17 नवंबर तक के नॉर्थ जोन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से अनेक यूनिवर्सिटी से महिला खिलाड़ी टीम पहुंचेगी.

सीबीएलयू की 18 महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन

इस अवसर पर महिला खिलाड़ी निशा, पूजा, अनु ने बताया कि उनकी टीम भीम स्टेडियम में ट्रायल देकर पटियाला पहुंच रही है. ट्रायल में सीबीएलयू की 18 महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन किया गया है. साथ में उन्होंने दावा किया कि पटियाला के अंदर वे अपने अभ्यास के बल पर सीबीएलयू का नाम रोशन करेंगी. मुकाबले में उनका प्रयास रहेगा कि प्रथम स्थान पर आएं.

भिवानी CBLU की 18 महिला खिलाड़ियों का नार्थ जॉन हॉकी टूर्नामेंट के लिए चयन, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं:-गीता जयंति विशेष: सदियों पुराना सन्निहित सरोवर बदहाल, ऐसे लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत करेगा कुरुक्षेत्र?

15 से 17 नंवबर तक पटियाला में हॉकी चैंपियनशिप

वहीं भीम स्टेडियम में महिला हॉकी टीम का ट्रायल ले रहे हॉकी जगत के प्रशिक्षक वीरेंद्र सिंह कोच ने कहा कि यहां भीम स्टेडियम में महिला हॉकी टीम का ट्रायल लिया है, जिसमें 18 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है, 15 से 17 नवंबर तक पंजाब के पटियाला में नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में भिवानी सीबीएलयू की महिला टीम अपना दमखम दिखाएगी.

ये भी पढ़ें:-अधिकारियों को गृह मंत्री की चेतावनी, 'अगर काम नहीं करना चाहते तो अपनी मर्जी से ही निकल लो'

भिवानी: पंजाब के पटियाला में नॉर्थ जोन हॉकी टूर्नामेंट को लेकर भिवानी के भीम स्टेडियम में सीबीएलयू यूनिवर्सिटी की महिला हॉकी टीम का ट्रायल लिया गया. जिसमें अट्ठारह महिला हॉकी खिलाड़ियों का नॉर्थ जोन हॉकी टूर्नामेंट के लिए चयन किया गया है. पटियाला में 15 से 17 नवंबर तक के नॉर्थ जोन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से अनेक यूनिवर्सिटी से महिला खिलाड़ी टीम पहुंचेगी.

सीबीएलयू की 18 महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन

इस अवसर पर महिला खिलाड़ी निशा, पूजा, अनु ने बताया कि उनकी टीम भीम स्टेडियम में ट्रायल देकर पटियाला पहुंच रही है. ट्रायल में सीबीएलयू की 18 महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन किया गया है. साथ में उन्होंने दावा किया कि पटियाला के अंदर वे अपने अभ्यास के बल पर सीबीएलयू का नाम रोशन करेंगी. मुकाबले में उनका प्रयास रहेगा कि प्रथम स्थान पर आएं.

भिवानी CBLU की 18 महिला खिलाड़ियों का नार्थ जॉन हॉकी टूर्नामेंट के लिए चयन, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं:-गीता जयंति विशेष: सदियों पुराना सन्निहित सरोवर बदहाल, ऐसे लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत करेगा कुरुक्षेत्र?

15 से 17 नंवबर तक पटियाला में हॉकी चैंपियनशिप

वहीं भीम स्टेडियम में महिला हॉकी टीम का ट्रायल ले रहे हॉकी जगत के प्रशिक्षक वीरेंद्र सिंह कोच ने कहा कि यहां भीम स्टेडियम में महिला हॉकी टीम का ट्रायल लिया है, जिसमें 18 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है, 15 से 17 नवंबर तक पंजाब के पटियाला में नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में भिवानी सीबीएलयू की महिला टीम अपना दमखम दिखाएगी.

ये भी पढ़ें:-अधिकारियों को गृह मंत्री की चेतावनी, 'अगर काम नहीं करना चाहते तो अपनी मर्जी से ही निकल लो'

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 15 नवंबर। 
सीबीएल्यु की 18 महिला खिलाड़ियों का नार्थ जॉन टूर्नामेंट के लिए चयन
     पंजाब के पटियाला में नॉर्थजोन टूर्नामेंट को लेकर भिवानी के भीम स्टेडियम में सीबीएलयू यूनिवर्सिटी की महिला हॉकी टीम की ट्रायल ली गई। जिसमें अट्ठारह महिला हॉकी खिलाड़ियों का नॉर्थ जोन टूर्नामेंट के लिए चयन किया गया है। इस अवसर पर महिला खिलाड़ी निशा, पूजा, अनु ने बताया कि पटियाला में 15 से 17 नवंबर तक के नॉर्थ जोन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर से आनेक यूनिवर्सिटी से महिला खिलाड़ी टीम दल पहुंचेगी।
Body:    उन्होंने कहा कि उनकी टीम भीम स्टेडियम में ट्रायल देकर पटियाला पहुंच रही है।उन्होंने कहा कि ट्रायल में सीबीएलयू की 18 महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन किया गया है ।साथ में उन्होंने दावा किया कि पटियाला के अंदर वे अपने अभ्यास के बल पर सीबीएल्यु  का नाम रोशन करेंगी। कहा कि मुकाबले में उनका प्रयास रहेगा कि प्रथम स्थान पर आए।
Conclusion:     वही भीम स्टेडियम में महिला हॉकी टीम का ट्रायल ले रहे हॉकी जगत के प्रशिक्षक वीरेंद्र सिंह कोच ने कहा कि यहां भीम स्टेडियम में महिला हॉकी टीम का ट्रायल लिया है ,जिसमें 18 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है,15 से 17 नवंबर तक पंजाब के पटियाला में नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में भिवानी सीबीएलयू की यह महिला टीम अपना दमखम दिखाएगी।
बाइट : निशा, पूजा, अन्नू (खिलाडी) व वीरेंदर (कोच) 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.