भिवानी: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत भिवानी जिले में दिसंबर महीने में 1628 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई है. बता दें कि इस योजना के तहत जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए प्रत्येक महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और गर्भवती महिलाओं को डाइट के तौर पर पौष्टिक आहार भी दिया जाता है.
भिवानी सरकारी अस्पताल की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत जिले के सामान्य हस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिसम्बर महीने में 1628 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. उन्होंने बताया कि भिवानी में कुल 37 संस्थाओं पर दिसंबर महीने में गर्भवती महिलाओं की जांच की गई.
ये भी पढ़िए: झारखंड के चतरा में हरियाणा पुलिस की रेड, अफीम तस्करी का आरोपी DFO चालक गिरफ्तार
गर्भवती महिलाओं का टेस्ट होता है फ्री
सीएमओ ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग का हर संभव प्रयास है कि सभी जरुरतमंद गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले और कोई भी गर्भवती महिला विभाग की सेवाओं से वंचित ना रह सके. उन्होंने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, मल्टी विटामिन की दवाईयां मुफ्त में दी जाती है और उनके स्वास्थ्य केंद्र पर सभी टेस्ट भी निशुल्क किए जाते हैं.