भिवानी: सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन से भिवानी लौटे 15 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन कर दिया है. उन्होंने बताया कि 15 लोगों में 8 को बुधवार क्वारंटाइन किया गया था, जबकि बाकी 8 को वीरवार को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया.
सिविल सर्जन ने बताया कि ये कुल 15 जिसमें से दो गांव पुर से, एक गांव श्यामकलां, एक गांव संडवा, एक गांव बापोड़ा से, तीन गांव मानहेरू से, तीन सेक्टर-13 से और 5 गांव दिनोद से है.
सिविल सर्जन ने ये भी बताया कि अभी तक भिवानी के 471 यात्रियों की लिस्ट राज्य मुख्यालय से विभाग को प्राप्त हुई है. जिनमें से 31 यात्री विदेश चले गए थे और 83 यात्री दूसरे जिले व दूसरे राज्यों से हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना से पहली मौत, 67 साल के बुर्जुग ने तोड़ा दम
6 यात्री ऐसे पाए गए जिनका पता व फोन नंबर सही नहीं था. कुल संख्या में से 382 ऐसे यात्री पाए गए, जो भिवानी जिले से थे. सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक 235 ऐसे यात्री हैं, जिनका 28 दिन का समय पूरा हो चुका है, बाकि 116 यात्रियों को विभाग की निगरानी में 28 दिन तक रखा जाएगा.
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जिले के सभी नागरिकों से आह्वान भी किया गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, क्योकिं विभाग द्वारा समय-समय पर कोरोना वायरस से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी दी जा रही है.