भिवानी: हरियाणा राज्य में अब नौकरी का इंतजार कर रहे दिव्यांगों (haryana jobs for disabled persons) के लिए एक बंफर भर्ती का आयोजन करवाया जाएगा. इसके तहत हरियाणा सरकार के तहत पड़ने वाले लगभग 81 विभागों, निगम व विश्ववद्यिालयों में बैकलॉग के 15 हजार पद राज्य सरकार द्वारा स्पेशल ड्राइव से भरे जाएंगे. ये बात हरियाणा दिव्यांग जन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने शुक्रवार को भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है और विभिन्न विभागों, बोर्ड व विश्वविद्यालयों से रिक्तियों की संख्या एसएससी व एचपीएससी द्वारा मांगी गई हैं.
आयुक्त ने कहा कि दिव्यांगों को सामान्य लोगों के समकक्ष खड़ा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ये दिव्यांगों के हक में एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत 31 मार्च 2022 तक सभी विभागों से रिक्तियों की वास्तविक संख्या ले ली जाएगी. वर्ष 1996 से 2022 तक लगभग 15 हजार पदों को भरे जाने को लेकर यह स्पेशल ड्राइव आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाए जाने वाले इस स्पेशल अभियान के तहत क्लास ए व बी वर्ग की भर्तियों में 10 वर्ष की आयु में छूट तथा ग्रुप सी व डी में 15 वर्ष आयु वर्ग में छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- 134A के तहत दाखिला नहीं देने वालों पर कार्रवाई की तैयारी, शिक्षा निदेशक को भेजे गए 25 स्कूलों के नाम
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को तीन प्रतिशत आरक्षण नौकरियों में व प्रमोशन में दिया गया है. जिसकी पालना के लिए यह विशेष ड्राइव चलाई जाएगी. दिव्यांग जन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि एक जनवरी 1996 से जिन दिव्यांगों की प्रमोशन, सैलेरी, ग्रेजुएटी का लाभ दिया जाना है, उसके लिए भी नीति बनाई गई है.
आगामी बजट सत्र में इसके लिए बजट में भी प्रावधान किया जाना निश्चित किया गया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी है. इस योजना से जहां 15 हजार दिव्यांगों को नौकरी मिलेगी, वहीं पांच हजार दिव्यांग कर्मचारियों को प्रमोशन, सैलेेरी, ग्रेजुएटी आदि का लाभ मिल पाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP