ETV Bharat / state

द ग्रेट खली ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से की मुलाकात - अंबाला की खबरें

पूर्व रेसलर द ग्रेट खली (Great Khali) ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन की है. भाजपा ज्वाइन करने के बाद खली शनिवार को हरियाणा की सियासत के गब्बर अनिल विज ने मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे.

Great Khali meet anil vij
Great Khali meet anil vij
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 3:30 PM IST

अंबाला: पूर्व रेसलर द ग्रेट खली (Great Khali) ने राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. वे बीते गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. वहीं शनिवार को द ग्रेट खली अंबाला में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) से मुलाकात करने पहुंचे. अनिल विज से मुलाकात कर उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. इसके साथ ही खली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजनीति की लकीर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से शुरू होती है इसलिए सबसे पहले उनसे मिलने पहुंचा हूं.

इसके साथ-साथ खली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है. खली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम विदेशों में भी रोशन किया है, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा को ज्वाइन किया है. वहीं इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि खली के भाजपा ज्वाइन करने से भाजपा की ताकत बढ़ी है क्योंकि खली का देश और दुनिया में बहुत नाम है. लोग उनकी बात सुनते और मानते हैं.

द ग्रेट खली ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से की मुलाकात

बता दें कि, द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन्हें गुरुवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले द ग्रेट खली ने बीजेपी का दामन थामन के बाद पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा था कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है. बीजेपी से जुड़ने के बाद अच्छा लगा रहा है. पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता, लेकिन मैं भारत आया क्योंकि मुझे देश से प्यार है.

ये भी पढ़ें- रेसलर 'द ग्रेट खली' भारतीय जनता पार्टी में शामिल

खली हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के शिलाई के रहने वाले हैं. खली 7 फिट 1 इंच लंबे हैं. उन्होंने WWE के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. वह टीवी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुके हैं. WWE में जाने से पहले खली पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर थे. 49 वर्षीय द ग्रेट खली पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन हैं. उन्हें अमेरिका में 2021 के प्रतिष्ठित डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम क्लास में शामिल किया गया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

अंबाला: पूर्व रेसलर द ग्रेट खली (Great Khali) ने राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. वे बीते गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. वहीं शनिवार को द ग्रेट खली अंबाला में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) से मुलाकात करने पहुंचे. अनिल विज से मुलाकात कर उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. इसके साथ ही खली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजनीति की लकीर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से शुरू होती है इसलिए सबसे पहले उनसे मिलने पहुंचा हूं.

इसके साथ-साथ खली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है. खली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम विदेशों में भी रोशन किया है, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा को ज्वाइन किया है. वहीं इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि खली के भाजपा ज्वाइन करने से भाजपा की ताकत बढ़ी है क्योंकि खली का देश और दुनिया में बहुत नाम है. लोग उनकी बात सुनते और मानते हैं.

द ग्रेट खली ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से की मुलाकात

बता दें कि, द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन्हें गुरुवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले द ग्रेट खली ने बीजेपी का दामन थामन के बाद पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा था कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है. बीजेपी से जुड़ने के बाद अच्छा लगा रहा है. पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता, लेकिन मैं भारत आया क्योंकि मुझे देश से प्यार है.

ये भी पढ़ें- रेसलर 'द ग्रेट खली' भारतीय जनता पार्टी में शामिल

खली हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के शिलाई के रहने वाले हैं. खली 7 फिट 1 इंच लंबे हैं. उन्होंने WWE के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. वह टीवी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुके हैं. WWE में जाने से पहले खली पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर थे. 49 वर्षीय द ग्रेट खली पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन हैं. उन्हें अमेरिका में 2021 के प्रतिष्ठित डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम क्लास में शामिल किया गया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 12, 2022, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.