अंबाला: बुधवार को अंबाला में महिला से मारपीट (woman assaulted in ambala) का मामला सामना आया है. खबर है कि अंबाला में ग्रोथ इंडिया नाम से फर्जी कंपनी (growth india company in ambala) चलाई जा रही थी. जिसमें काम कर रही कुछ महिलाओं ने कंपनी मालिक पर मारपीट का आरोप लगाया. महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
जांच के दौरान पता चला कि कंपनी के पास रजिस्ट्रेशन के कागज (fake company in ambala) नहीं है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है. मामले में जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसएचओ गौरव पुनिया ने बताया कि ग्रोथ इंडिया कंपनी गारमेंट्स बेचने का काम करती है. इस कंपनी के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक की तलाश जारी है. वहीं कंपनी में काम कर रहे लोगों ने बताया कि उन्हें रोजगार की जरूरत थी, इसलिए वो यहां काम करने आए. कुछ ने बताया कि उनसे काम सिखाने की फीस भी ली गई थी.