अंबाला: शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. देर रात अज्ञात चोरों ने दो शोरूम में सेंध लगाकर करीब 9 लाख रुपए ले उड़े. शोरूम के बाहर सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है. इसके साथ ही पुलिस आसपास की दुकानों और रास्तों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है.
शहर में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. शहर के कालका चौक के नजदीक दो शोरूम में सोमवार रात को चोर 9 लाख रुपए चुराकर फरार हो गए. दोनों चोर शोरूम की छत पर लगे दरवाजे से अंदर दाखिल हुए थे. चोर अपने साथ लोहे की रॉड लेकर आए थे, जिससे उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर पहले खुशदीप शोरूम पर पहुंचे और वहां से साढ़े तीन लाख रुपए चोरी कर लिए.
पढ़ें: Cyber Fraud in Faridabad: साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, लोगों को ऐसे लगाते थे चूना फ्रॉड
इसके बाद उन्होंने पास ही के महादेव सूट्स एंड साड़ीज शोरूम पर धावा बोला और यहां से भी वे साढ़े पांच लाख रुपए ले उड़े. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. दुकान मालिक ने बताया कि सोमवार देर रत चोर एक लोहे की रॉड लेकर छत से दाखिल हुए थे. उन्होंने शोरूम के ग्राउंड फ्लोर पर रखे गल्ले से साढ़े तीन लाख रुपए निकाल लिए. हालांकि शोरूम में गार्ड भी मौजूद था, लेकिन शातिर चोरों ने उसे भनक तक नहीं लगने दी.
पढ़ें: रेवाड़ी में AAP नेता ने अर्धनग्न हालत में सचिवालय पहुंच कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया
मालिक का कहना है कि कालका रोड काफी व्यस्त रोड है, यहां हरदम पुलिस गश्त रहती है, उसके बावजूद भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. वहीं दूसरे दुकान मालिक का कहना था कि उनकी दुकान से चोरों ने साढ़े पांच लाख रुपए चुराए हैं. चोर कैश के अलावा कोई अन्य सामान नहीं ले गए हैं. दुकानदारों की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अंबाला के बलदेव नगर थाना पुलिस एसएचओ गौरव पूनियां ने बताया कि अंबाला के कालका चौक स्थित दो शोरूम में चोरी हुई है, चोर लगभग 9 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है.