अंबाला: 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा का आरोपी लक्खा सिधाना बुधवार रात को सोशल मीडिया पर लाइव हुआ. लक्खा ने लाइव होकर पंजाब के लोगों से अपील की कि कृषि कानूनों के विरोध में दस अप्रैल को केएमपी रोड दिल्ली को बंद करने के समर्थन में बड़ी संख्या में पहुंचे. लक्खा ने कहा कि वह भी अपने साथियों के साथ नौ अप्रैल को ही मस्तुआणा से दिल्ली पहुंच जाएगा. वहीं अम्बाला के जलवेडा गांव के नवनीत सिंह ने अम्बाला के किसानों से लखा सिधाना का स्वागत करने की अपील की है.
अम्बाला के रहने वाले नवनीत सिंह ने अम्बाला के किसानों से अपील की है कि वह अपने अपने वाहन लेकर लखा सिधाना के काफिले के साथ चलकर और अम्बाला के शम्भू बॉर्डर पर उसका स्वागत करें. इसके साथ नवनीत किसानों के साथ मिलकर लख्खा के समर्थन के लिए विशेष अभियान चला रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में चलने से 1 घंटा पहले ट्रेन में लगी भयंकर आग, ऐसे बची सैकड़ों जिंदगियां
लख्खा को पकड़ने के लिए पुलिस ने रखा है एक लाख इनाम
बता दें कि लक्खा गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुए बवाल के मामले में मुख्य आरोपी है और पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. इससे पहले कुंडली बॉर्डर से खुला एलान किया गया था कि किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए लक्खा की मदद ली जाएगी. बुधवार देर रात लाइव हुए वीडियो में लक्खा कह रहा है कि कृषि कानूनों के विरोध में अकेला किसान नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग आंदोलन कर रहे हैं. तीनों कानून किसानों के लिए खतरनाक तो हैं ही साथ में हर छोटे बडे़ व्यापारी पर भी बुरा असर डालेंगे.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: बिजली का करंट लगने से युवक का शरीर बुरी तरह झुलसा