अंबाला: शुक्रवार को अंबाला में रेहड़ी संचालकों ने प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. रेहड़ी संचालकों का कहना है कि प्रशासन ने उनके पेट पर लात मारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वो अंबाला बस स्टैंड के पास रेहड़ियां लगाते थे, लेकिन बीते दिनों पुलिस कर्मचारियों ने उनकी रेहड़ियों को वहां से हटा दिया. इसके बाद नई जगह की मांग को लेकर रेहड़ी संचालकों ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- अंबाला उपायुक्त कार्यालय पर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन, सरकार पर मांगों की अनदेखी का आरोप
अनिल विज ने आदेश दिए कि जब तक रेहड़ी संचालकों के लिए नई जगह का इंतजाम नहीं हो जाता, तब तक उन्हें बस स्टैंड के पास ही रेहड़ी लगाने दी जाए, लेकिन गृह मंत्री के आदेशों को दरकिनार करते हुए अंबाला प्रशासन रेहड़ी संचालकों को बस स्टैंड के पास रेहड़ी नहीं लगाने दे रहा. ना ही रेहड़ी वालों को प्रशासन की तरफ से कोई दूसरी जगह अलॉट की गई है. जिसके विरोध में रेहड़ी संचालकों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
शुक्रवार को रेहड़ी संचालकों ने जब बस स्टैंड के नजदीक पार्किंग में रेहड़ियां लगाई तो कपड़ा मार्केट के दुकानदारों ने उनका विरोध किया. कपड़ा मार्केट के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने रेहड़ी संचालकों को वहां से हटा दिया. इसके बाद रेहड़ी संचालकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि GM रोड़वेज की शिकायत पर पुलिस ने बस स्टैंड के बाहर से रेहड़ी वालों को हटवा दिया था.
जिसके बाद दुकानदार अंबाला नगर निगम और गृह मंत्री विज के पास पहुंचे. गृहमंत्री ने रेहड़ी वालों को जगह दिलाने का आश्वासन दिया. साथ में ये भी कहा कि जब तक उन्हें नई जगह नहीं मिल जाती. तब तक वो उसी जगह रेहड़ी लगा सकते हैं. रेहड़ी लगाने वालों का कहना है पिछले डेढ़ महीने से वो बिलख रहे हैं, उन्हें पुलिस कहीं भी रेहड़ी नहीं लगाने दे रही. उनके पास लाइसेंस है, उन्हें सरकार ने लोन भी दे रखा है. ऐसे में वो कहां जाए.
वहीं जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस और जीएम रोडवेज से उनकी खासी बहस भी हुई. विवेक चौधरी ने कहा कि इन लोगों से पैसे लेकर रेहड़ियां लगवाई जा रही थी. जब पैसे मिलने बंद हुए तो इन्हें उजाड़ा जा रहा है. वहीं कपड़ा मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि वो नहीं चाहते कि रेहड़ी वालों घर उजड़ जाए. वो बस इतना चाहते हैं कि उनके लिए भी एक जगह सुनिश्चित कर दी जाए, ताकि ना तो उन्हें परेशानी हो और ना ही हमें. वहीं इस मामले पर पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.