अंबाला: हरियाणा के अंबाला में 173 साल पुराने होली रिडीमर कैथोलिक चर्च सहित नगर स्थित सभी चर्च की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रविवार को दो अज्ञात युवक प्रभु यीशु की प्रतिमा खण्डित करके (Jesus christs statue vandalized in ambala) फरार हो गए थे. पुलिस के तमाम आला अधिकारियों से मौके पर चर्च की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया था. इसके बाद चर्च के आस-पास पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
क्रिसमिस वाले दिन देर रात दो युवकों द्वारा होली रिडीमर केथोलिक चर्च के बाहर लगी यीशु की मूर्ति तोड़कर फरार हो जाने से एक समाज में रोष फैल गया था. इसके बाद समाज के लोगों ने पुलिस से सभी चर्च की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. इसके बाद अंबाला पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना करने के बाद उन्होंने एसएचओ अंबाला कैंट और थाना सदर को सभी चर्च की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे. अंबाला पुलिस ने चर्च के फादर पतरस मुंडू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ बिना अनुमति चर्च में घुसने, बाहर लगी यीशु की मूर्ति को खंडित करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- क्रिसमस की रात उपद्रवियों का आतंक, अंबाला में तोड़ी यीशु मसीह की 173 साल पुरानी मूर्ति
मौके पर मौजूद अंबाला कैंट और सदर थाना के एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को अच्छी तरह से खंगाला जा रहा (CCTV footage of Catholic Church Ambala) है. सीन ऑफ क्राइम की फॉरेंसिक एक्सपर्ट और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंची है. फिलहाल जांच जारी है. एसएचओ की मानें तो पुलिस की कई जांच टीमें गहराई से इस मामले को जांचने में जुटी हैं. फिलहाल पुलिस ने फादर पतरस मुंडू सहित समाज के लोगों की मांग पर सभी चर्च के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. इसके तहत वहां पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है और चप्पे- चप्पे पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है. बता दें कि होली रिडीमर कौथोलिक चर्च का निर्माण साल 1848 में दिल्ली से आए इटेलियन केपुचिन की देखरेख में किया गया था. इस चर्च में 1890 में आग लगने से नुकसान हुआ था. इसके बाद साल 1902 में दोबारा बनाया गया था.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP