अंबाला: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने अब स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है कि हरियाणा में सभी स्कूल अगले और 10 दिन तक बंद रखे जाएंगे. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी दी है.
हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अभी हरियाणा में अगले 10 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे. स्कूलों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार ने हरियाणा के सभी स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया था. लेकिन अब 10 दिन और बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 'जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा'