अंबाला: इस बार सरकार रेल बजट को आम बजट के साथ ही पेश करेगी. 5 जुलाई को आने वाले इस बजट पर देश की निगाहें टिकी हैं. आगामी रेल बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पहुंची. ईटीवी भारत ने यहां यात्रियों से बात की. इस दौरान यात्रियों ने रेल बजट में यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार से निवेदन किया.
रेल बजट को लेकर यात्रियों की मांग
- किराए में बढोत्तरी न की जाए.
- रेल समय पर पहुंचे लेट ना हो.
- रेलवे स्टेशन को स्वच्छ बनने की मांग.
- यात्रियों ने स्टेशनों पर सौचालय की मांग.
- रेल नियमों को जमीनी स्तर पर लागू करने की मांग.
- यात्रियों को स्टोशनों पर मिले पीने का स्वच्छ पानी.
- यात्रियों के लिए टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए.
- रेलवे के खाने की गुणवक्ता पर ध्यान दिया जाए.
- स्टेशनों पर साफ-सुथरे वेटिंग रूम की उठी मांग.
- ट्रेनों की संख्या बढ़ाए सरकार.
- रेलवे स्टेशन और रेल के अंदर कूड़ेदान लगाए सरकार.
- रेलवे स्टेशन टिकट के रेट कम किए जाएं.
- ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा को सरल किया जाए.
वहीं रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाले कूलियों को भी इस बजट से काफी उम्मीद हैं. कूलियों का कहना है कि सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां लगा दी है. इससे जनता को फायदा हो रहा है लेकिन इससे उनके रोजगार पर असर पड़ा है. कूली सरकार से ग्रुप-डी की नौकरी की मांग कर रहे हैं.