अंबाला: हजारों की संख्या में किसान दिल्ली को घेरकर बैठे हैं वहीं बात अगर पंजाब की करें तो पंजाब से अभी भी दिल्ली आंदोलन में जाने वाले किसानों की कतारें टूटने का नाम नहीं ले रही. ऐसे में अंबाला के शंभू बॉर्डर से हरियाणा में दाखिल होकर दिल्ली जाने वालों पर अब पुलिस ने भी पैनी निगाह बनाई हुई है. शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरह जा रहे जिस भी वाहन पर किसानों से संबंधित बैनर, पोस्टर या झंडा लगा नजर आता है पुलिस उस वाहन के पूरी डिटेल अपने रिकॉर्ड में दर्ज कर रही है.
दिल्ली में किसानों की भारी तादाद अब सरकार को झुकाती हुई नजर आ रही है. ऐसे में यह आंदोलन किसी भी तरह से कमजोर ना पड़ जाए. इसके लिए भी किसान संगठनों ने बखूबी जिम्मेदारी संभाल रखी है. पंजाब से आंदोलन में शामिल होने जाने वाले किसानों की कतारें अभी भी टूटने का नाम नहीं ले रही. अमृतसर दिल्ली नेशनल हाइवे पर दिनभर किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉलियां और गाड़ियां दिल्ली की तरफ जाते इन दिनों नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:अंबाला में खाली प्लॉट में लगी आग, 4 युवक बुरी तरह झुलसे
आपको बता दें कि किसानों ने 8 दिसंबर यानि मंगलवार को भारत बंद बुलाया है. ये भारत बंद केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में है. जिन्हें वापस करने की मांग को लेकर किसान 12 दिन से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और केंद्र सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है. अब 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर बातचीत होनी है.