अंबाला:पीएम मोदी ने गृह मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना. पीएम मोदी ने राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया से विज के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
बता दें कि पीएम ने राज्यसभा में अपने धन्यवाद भाषण से पहले अनिल विज के स्वास्थ्य की जानकारी ली. पीएम मोदी ने गृह मंत्री अनिल विज के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और उनके लिए सही रहने का संदेश पहुंचाया. पीएम ने अनिल विज की तारीफ करते हुए कहा कि देश को विज जैसे नेताओं की जरूरत है.
ये भी पढ़े:अब सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी अनलिमिटेड कैशलेस चिकित्सा सुविधा
पीएम ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं है कि अनिल विज जल्द ही ठीक हो. गौरतलब है कि अनिल विज कोरोना से संक्रमित हुए थे. उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी, जिसके बाद विज को गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती करवाया गया था. काफी दिनों बाद विज को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने उनके स्वास्थ्य का हाल जाना.