अंबाला: सब्जियों के लगातार बढ़ते दामों से लोग परेशान हैं. जिसकी वजह से सब्जी मंडियों में लोगों की भी भीड़ कम देखने को मिल रही है. वहीं लोगों का कहना है कि सब्जियों के दामों मे आई तेजी ने लोगों के खाने का जायका खराब कर दिया है.
सब्जी लेने आई महिलाओं का कहना है कि प्याज के रेट पहले ही 80 से 100 रुपये किलो से कम ही नहीं हो रहे हैं और अब 10 से 15 रुपये किलो बिकने वाला आलू भी 25 से लेकर 30 प्रति किलो तक बिक रहा है. जिससे घर के खर्च का बजट खराब हो सकता है.
'और मंहगी हो सकती है सब्जी'
वहीं दूसरी ओर दुकानदार का कहना है कि खाद के रेट जिस हिसाब से बढ़ते जा रहे हैं. उसके बाद सब्जियां अभी और मंहगी हो सकती हैं. दुकानदारों का कहना है कि बेमौसम बारिश की वजह से इस बार प्याज के रेटों में वृद्धि हो रही है.
ये भी पढ़ें:करनाल दौरे पर सीएम मनोहर, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण