अंबाला: शहर के बाजारों सहित सभी मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से स्थानीय लोगों के गले की फांस बनता जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही सड़क पर बने डिवाइडर वाहनों की पार्किंग में बदल गए हैं.
सुबह ड्यूटी आने वाले लोगों का कहना है कि ज्यादातर दुकानदार और ग्राहक अपने दुपहिया और चौपहिया वाहनों को इन डिवाइडरों के साथ पार्क करके चले जाते हैं. वहीं घंटों तक लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं उन्होंने बताया कि प्रशासन ने डिवाइडर को इस लिए बनाया था. ताकि आने वाले वाहन चालकों को कोई समस्या ना हो लेकिन इसकी जगह यह डिवाइडर ही लोगों के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या बनते दिखाई दे रहे हैं.
होमगार्ड व पुलिसकर्मी तैनात किए
पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान तैनात किए हैं.लेकिन इसके बाद भी लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें:अंबाला में बाइक सवार बदमाश ने होटल मालिक पर की फायरिंग
वहीं अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल का कहना है कि ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और जगह-जगह ट्रैफिक को बेरोकटोक चलाने के लिए उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड की ड्यूटी भी लगाई हुई है.
उन्होंने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि थ्री व्हीलर और बैटरी से चलने वाले थ्री व्हीलर वालों चालकों की शिनाख्त करें. जिनके पास लाइसेंस सहित गाड़ी के अन्य कागजात नहीं हैं. ऐसे चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:हैदराबाद एनकाउंटर पर अभिमन्यु का बयान, 'पुलिस ने किया सराहनीय काम'