ETV Bharat / state

अंबाला में जाम से परेशान लोग, होमगार्ड व पुलिसकर्मी तैनात - ट्रैफिक जाम

अंबाला शहर में सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से स्थानीय लोगों के गले की फांस बनता जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की जा रही है.

people troubled by traffic jam
अंबाला में जाम से परेशान लोग, होमगार्ड व पुलिसकर्मी तैनात
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:23 PM IST

अंबाला: शहर के बाजारों सहित सभी मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से स्थानीय लोगों के गले की फांस बनता जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही सड़क पर बने डिवाइडर वाहनों की पार्किंग में बदल गए हैं.

सुबह ड्यूटी आने वाले लोगों का कहना है कि ज्यादातर दुकानदार और ग्राहक अपने दुपहिया और चौपहिया वाहनों को इन डिवाइडरों के साथ पार्क करके चले जाते हैं. वहीं घंटों तक लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं उन्होंने बताया कि प्रशासन ने डिवाइडर को इस लिए बनाया था. ताकि आने वाले वाहन चालकों को कोई समस्या ना हो लेकिन इसकी जगह यह डिवाइडर ही लोगों के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या बनते दिखाई दे रहे हैं.

अंबाला में जाम से परेशान लोग

होमगार्ड व पुलिसकर्मी तैनात किए
पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान तैनात किए हैं.लेकिन इसके बाद भी लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें:अंबाला में बाइक सवार बदमाश ने होटल मालिक पर की फायरिंग

वहीं अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल का कहना है कि ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और जगह-जगह ट्रैफिक को बेरोकटोक चलाने के लिए उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड की ड्यूटी भी लगाई हुई है.

उन्होंने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि थ्री व्हीलर और बैटरी से चलने वाले थ्री व्हीलर वालों चालकों की शिनाख्त करें. जिनके पास लाइसेंस सहित गाड़ी के अन्य कागजात नहीं हैं. ऐसे चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हैदराबाद एनकाउंटर पर अभिमन्यु का बयान, 'पुलिस ने किया सराहनीय काम'

अंबाला: शहर के बाजारों सहित सभी मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से स्थानीय लोगों के गले की फांस बनता जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही सड़क पर बने डिवाइडर वाहनों की पार्किंग में बदल गए हैं.

सुबह ड्यूटी आने वाले लोगों का कहना है कि ज्यादातर दुकानदार और ग्राहक अपने दुपहिया और चौपहिया वाहनों को इन डिवाइडरों के साथ पार्क करके चले जाते हैं. वहीं घंटों तक लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं उन्होंने बताया कि प्रशासन ने डिवाइडर को इस लिए बनाया था. ताकि आने वाले वाहन चालकों को कोई समस्या ना हो लेकिन इसकी जगह यह डिवाइडर ही लोगों के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या बनते दिखाई दे रहे हैं.

अंबाला में जाम से परेशान लोग

होमगार्ड व पुलिसकर्मी तैनात किए
पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान तैनात किए हैं.लेकिन इसके बाद भी लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें:अंबाला में बाइक सवार बदमाश ने होटल मालिक पर की फायरिंग

वहीं अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल का कहना है कि ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और जगह-जगह ट्रैफिक को बेरोकटोक चलाने के लिए उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड की ड्यूटी भी लगाई हुई है.

उन्होंने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि थ्री व्हीलर और बैटरी से चलने वाले थ्री व्हीलर वालों चालकों की शिनाख्त करें. जिनके पास लाइसेंस सहित गाड़ी के अन्य कागजात नहीं हैं. ऐसे चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हैदराबाद एनकाउंटर पर अभिमन्यु का बयान, 'पुलिस ने किया सराहनीय काम'

Intro:अम्बाला के बाजारों सहित सभी मुख्य सड़क मार्गो में ट्रैफिक जाम की समस्या स्थानीय लोगों के गले की फांस बनती जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाने की कोशिश कर रहा है लेकिन सड़क के बीच बनाये गए डिवाइडर अब वाहनों की पार्किंग में बदल गए है। सुबह ड्यूटी पर जाने वा वापिस आने वाले कामकाजी लोगों को जाम से निजात दिखती नजर नही आ रही है। वहीं अम्बाला पुलिस के एसपी इसे बेरोकटोक चलाने के लिए पुलिस ओर होमगार्ड की तैनाती की बात कर रहे हैं। Body:अंबाला के बाजारों में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए बनाए गए डिवाइडर अब वाहन चालकों के लिए समस्या बनते नजर आ रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर दुकानदार और ग्राहक अपने दुपहिया और चौपहिया वाहनों को इन डिवाइडरों के साथ पार्क करके चले जाते हैं । वहीं घंटों तक लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है । हालांकि जिला प्रशासन ने इन डिवाइडर को इस लिए बनाया था कि आने वाले वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को कोई समस्या ना हो लेकिन इसकी जगह यह डिवाइडर ही लोगों के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या बनते दिखाई दे रहे हैं । पुलिस प्रशासन भी इस ओर कोई ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहा है, जिसकी वजह से अंबाला कैंट स्टेशन और बस अड्डे से लेकर रेलवे रोड और नगर के बाजारों में ज्यादातर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है । हालांकि पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक समस्या को सुचारू रूप से चलाने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं । बावजूद इसके लोगों को इस समस्या से निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही है । वहीं अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल का कहना है कि ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और जगह-जगह ट्रैफिक को बेरोकटोक चलाने के लिए उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड की ड्यूटी भी लगाई हुई है । उनका कहना है कि अब वे थ्री व्हीलर और बैटरी से चलने वाले थ्री व्हीलर वालों की भी शिनाख्त करेंगे जिनके पास लाइसेंस सहित गाड़ी के अन्य कागजात नहीं होंगे । ऐसे चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने माना कि थ्री व्हीलर चालक बिना देखे चौराहों के बीच में ब्रेक लगा देते हैं जो दुर्घटनाओं को न्योता भी देता है लेकिन बावजूद इसके अब इनकी शिनाख्त पुलिस करने में जुट गई है और इनके कागजात चेक करके बिना कागजात वालों पर शिकंजा भी कसेगी।

बाईट--अभिषेक जोरवाल--एसपी अम्बालाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.