अंबाला: त्योहारों के सीजन के अंदर बाजारों में रौनक खूब दिख रही है और ग्राहक भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजारों में रौनक लौटने से दुकानदार काफी राहत महसूस कर रहे हैं. जहां ज्यादातर लोग कोरोना से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर और बाकी सावधानियां बरत रहे हैं. वहीं कुछ लोग अपनी सेहत के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं.
त्योहारी सीजन के अंदर बाजारों में रौनक बढ़ने के साथ सबसे बड़ी चिंता बाजारों में सुरक्षा व ट्रैफिक की भी रहती है. जिसको लेकर अंबाला पुलिस ज्यादा सजग दिखाई नहीं दे रही. हालांकि, अंबाला एसपी का दावा है कि ऐसी कोई भी दिक्क्त अंबाला वासियों को आने नहीं दी जाएगी.
ये भी पढे़ं- करवा चौथ पर 6 महीने बाद गुलजार हुए बाजार, कोरोना दरकिनार
गौरतलब है कि 14 नवंबर को दिवाली है और दिवाली से पहले बाजारों में रौनक लौटने लगी है. कोरोना के कारण जहां बीते कई महीनों से काम धंधे ठप पड़े थे, लेकिन अब त्योहारों में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. इससे दुकानदार काफी राहत महसूस कर रहे हैं.