ETV Bharat / state

अंबाला में नहीं शुरू हुई धान की खरीद, किसान परेशान

सरकार की ओर मिले दिशा निर्देश के बाद भी अंबाला की अनाज मंडी में धान की खरीद शुरू नहीं हुई. यहां मंडी में करीब 10-10 दिनों से किसान डेरा डाले हुए हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

paddy crop purchase not started in ambala
अंबाला में नहीं हुई धान की खरीद
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 8:17 AM IST

अंबाला: केंद्र सरकार द्वारा धान की खरीद को लेकर जारी दिशा निर्देश के बाद हरियाणा सरकार द्वारा रविवार से अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में धान की खरीद शुरू होनी थी. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला शहर में स्थित नई अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान जो तस्वीरें सामने निकल कर आई वो हैरान कर देने वाली थी.

अभी तक अंबाला शहर की अनाज मंडी में ना तो धान की खरीद शुरू हुई है और ना ही कोरोना महामारी के चलते किसी तरीके की कोई व्यवस्था की गई है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अनाज मंडी में आए किसानों ने बताया कि वो बीते 10 दिनों से मंडी में ही डेरा डाले हुए हैं, लेकिन उनकी धान की खरीद अभी भी शुरू नहीं हुई.

अंबाला में नहीं शुरू हुई धान की खरीद

उन्होंने बताया कि सरकार ने बाकायदा घोषणा की थी कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में धान की खरीद शुरू हो जाएगी, लेकिन ना तो यहां पर मार्केट कमेटी बोर्ड के अधिकारी, डीएफएससी के अधिकारी और ना ही हैफेड के अधिकारी मंडी में खरीद करने पहुंचे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने जब आढ़तियों से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक मंडी में किसी तरह की खरीद और उठान की व्यवस्था नहीं है. जब तक मंडी में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होंगी तो वो धान की खरीद कैसे करेंगे. बता दें कि, अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में लगभग 50 हजार क्विंटल धान इकट्ठा हो गया है, लेकिन अभी तक खरीद शुरू नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:- एंबुलेंस की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं हुई बाधित, इंतजार में कई मरीजों ने तोड़ा दम

वहीं इस समय कोरोना भी पीक पर है. ऐसे में सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी किसानों को कोरोना से बचाने की भी है. सरकार की ओर से मंडी में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करने के कहा है, लेकिन प्रशासन ने ये सभी आदेश ठंडे बस्ते में डाल दिए हैं. अंबाला की मंडी में कोरोना बचाव को लेकर किसी प्रकार के बंदोबस्त नहीं किए गए हैं. जिससे कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके.

अंबाला: केंद्र सरकार द्वारा धान की खरीद को लेकर जारी दिशा निर्देश के बाद हरियाणा सरकार द्वारा रविवार से अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में धान की खरीद शुरू होनी थी. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला शहर में स्थित नई अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान जो तस्वीरें सामने निकल कर आई वो हैरान कर देने वाली थी.

अभी तक अंबाला शहर की अनाज मंडी में ना तो धान की खरीद शुरू हुई है और ना ही कोरोना महामारी के चलते किसी तरीके की कोई व्यवस्था की गई है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अनाज मंडी में आए किसानों ने बताया कि वो बीते 10 दिनों से मंडी में ही डेरा डाले हुए हैं, लेकिन उनकी धान की खरीद अभी भी शुरू नहीं हुई.

अंबाला में नहीं शुरू हुई धान की खरीद

उन्होंने बताया कि सरकार ने बाकायदा घोषणा की थी कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में धान की खरीद शुरू हो जाएगी, लेकिन ना तो यहां पर मार्केट कमेटी बोर्ड के अधिकारी, डीएफएससी के अधिकारी और ना ही हैफेड के अधिकारी मंडी में खरीद करने पहुंचे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने जब आढ़तियों से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक मंडी में किसी तरह की खरीद और उठान की व्यवस्था नहीं है. जब तक मंडी में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होंगी तो वो धान की खरीद कैसे करेंगे. बता दें कि, अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में लगभग 50 हजार क्विंटल धान इकट्ठा हो गया है, लेकिन अभी तक खरीद शुरू नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:- एंबुलेंस की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं हुई बाधित, इंतजार में कई मरीजों ने तोड़ा दम

वहीं इस समय कोरोना भी पीक पर है. ऐसे में सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी किसानों को कोरोना से बचाने की भी है. सरकार की ओर से मंडी में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करने के कहा है, लेकिन प्रशासन ने ये सभी आदेश ठंडे बस्ते में डाल दिए हैं. अंबाला की मंडी में कोरोना बचाव को लेकर किसी प्रकार के बंदोबस्त नहीं किए गए हैं. जिससे कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके.

Last Updated : Sep 28, 2020, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.