अंबाला: शनिवार को शहर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. 65 वर्षीय वृद्ध महिला राम देवी जो जीविका कमाने के लिए कोठियों में और दुकानों में झाड़ू पोछे का काम करती है. वृद्ध महिला का आरोप है कि मालिक ने चोरी का शक होने पर उनको सह परिवार बंद कमरे में जमकर पीटा और उसके बाद पुलिस को सौंप कर भी पिटवाया.
बता दें कि वृद्ध महिला राम देवी पिछले 35 वर्षों से अमित कुमार एंड फकीरचंद फर्म जोकि शहर की नई अनाज मंडी में स्थित दुकान नंबर 10 और उनके घर सेक्टर 9 में झाड़ू पोचे का काम करती थी.
राम देवी ने बताया कि उसने कोई चोरी नहीं की, लेकिन उसके बावजूद उसके साथ मकान मालिक ने बदसलूकी की और उसकी जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं सेक्टर 9 में स्थित पुलिस चौकी इंचार्ज और उसकी दो महिला सहयोगी पुलिस अधिकारियों ने भी उसे डंडों से जमकर पीटा. जिससे उसके पूरे शरीर पर चोटों के निशान आए हुए हैं.
पीड़िता के रिश्तेदार नरेश ने बताया कि पुलिस वालों और मकान मालिक की इस हरकत पर वह एसपी मोहित हांडा से मिले हैं और उन्होंने हमें इस पूरे मामले पर तफ्तीश और न्याय देने का आश्वासन दिया है.