अंबाला: शहर में निकाय चुनावों को लेकर मेयर और पार्षद पदों को लेकर प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इतना ही नही रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी वितरित कर दिए गए.
101 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन
बता दें कि अंबाला से पार्षद पदों के लिए आये 101 प्रत्याशियों के नामांकन आए थे जिनमें से 12 पार्षद प्रत्याशियों के नामंकन दस्तावेज पूरे नही होने की वजह से रद्द कर दिए गए हैं. इनमें 7 निर्दलीय उम्मीदवार, 3 कांग्रेस, 1 जननायक जनता पार्टी और 1 हरियाणा जन चेतना पार्टी के उम्मीदवार थे. वहीं दूसरी ओर मेयर पद के लिए 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे. इसमें से एक निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी मालिक का नामांकन पत्र सही नहीं होने से रद्द कर दिया गया.
अपने सिंबल पर पार्टी लड़ रही है चुनाव
रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम सचिन गुप्ता ने बताया कि नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में बीजेपी से प्रत्याशी वंदना शर्मा को कमल का फूल, कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी मीना अग्रवाल को हाथ, एजेसी से शक्ति रानी शर्मा को गैस सिलैण्डर, एचडीएफ से अमिशा चावला को कप प्लेट, बसपा से जौली को हाथी का निशान, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाली गुरमीत कौर को कुर्सी व निर्दलीय प्रत्याशी वीना ढल को पीपल का पत्ता का निशान आवंटित किया गया है.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव: सीएम मनोहर लाल 20 दिसंबर को चुनाव प्रचार करने आएंगे रेवाड़ी.
27 दिसंबर को होंगे चुनाव
अब मेयर पद के लिए सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में है .रिटर्निंग अधिकारी सचिन गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद कमियां होने के चलते नामांकन पत्र सही न पाए जाने पर उनके नामांकन रद्द किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को मतदान होगा और 30 दिसंबर को मतगणना होगी.