ETV Bharat / state

राहत: अंबाला से अबतक सामने नहीं आया कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 8:08 PM IST

तेजी से पैर पसारते जा रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से लगभग पूरे देश को एहतियातन लॉकडाउन कर दिया गया है. जहां देश और प्रदेश के कई हिस्सों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं अंबाला वासियों के लिए राहत की खबर है.

no corona positive case from ambala
बाला से अबतक सामने नहीं आया कोरोना पॉजिटिव केस

अंबाला: दुनिया भर में तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे अनगिनत लोगों की खबरों के बीच में अंबाला जिले वासियों के लिए राहत की खबर है. अभी तक अंबाला जिले से लगभग 18 सैंपल कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमित मरीजों के भेजे गए थे, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

अंबाला से अबतक सामने नहीं आया कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस

सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि पूरे जिले से लगभग 18 कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल भेजे गए थे. जिसमें से 14 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और बाकी के 4 संदिग्ध कोरोना वायरस के संदिग्धों की कैटेगरी में नहीं आते. इसके अलावा आज दो और कोरोना संदिग्धों के सैंपल पीजीआई चंडीगढ़ भेजे गए हैं. डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू के एक मरीज की मृत्यु हुई है जो कि पहले से दिल की मरीज थी.

ये भी पढ़िए: LOCKDOWN के बाद भी नहीं माने लोग तो प्रशासन और पुलिस ने मिलकर कसा शिकंजा

डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी तक अंबाला जिले में 1139 कोरोना संदिग्धों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. उनके घर के बाहर बाकायदा पोस्टर भी लगाए गए हैं और अगर कोई भी होम क्वॉरेंटाइन संदिग्ध स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हिदायतों को नहीं मानता उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इसके साथ ही डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जो भी लोग सोशल मीडिया या फिर किसी अन्य प्लेटफार्म पर कोरोना वायरस को लेकर गलत अफवाह फैलाएंगे उनके खिलाफ भी आईपीसी की धारा 188,269 और 270 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

अंबाला: दुनिया भर में तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे अनगिनत लोगों की खबरों के बीच में अंबाला जिले वासियों के लिए राहत की खबर है. अभी तक अंबाला जिले से लगभग 18 सैंपल कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमित मरीजों के भेजे गए थे, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

अंबाला से अबतक सामने नहीं आया कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस

सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि पूरे जिले से लगभग 18 कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल भेजे गए थे. जिसमें से 14 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और बाकी के 4 संदिग्ध कोरोना वायरस के संदिग्धों की कैटेगरी में नहीं आते. इसके अलावा आज दो और कोरोना संदिग्धों के सैंपल पीजीआई चंडीगढ़ भेजे गए हैं. डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू के एक मरीज की मृत्यु हुई है जो कि पहले से दिल की मरीज थी.

ये भी पढ़िए: LOCKDOWN के बाद भी नहीं माने लोग तो प्रशासन और पुलिस ने मिलकर कसा शिकंजा

डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी तक अंबाला जिले में 1139 कोरोना संदिग्धों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. उनके घर के बाहर बाकायदा पोस्टर भी लगाए गए हैं और अगर कोई भी होम क्वॉरेंटाइन संदिग्ध स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हिदायतों को नहीं मानता उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इसके साथ ही डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जो भी लोग सोशल मीडिया या फिर किसी अन्य प्लेटफार्म पर कोरोना वायरस को लेकर गलत अफवाह फैलाएंगे उनके खिलाफ भी आईपीसी की धारा 188,269 और 270 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 24, 2020, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.