अंबाला: वासियों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि पिछले 1 सप्ताह से यहां एक भी कोरोना संक्रमित केस सामने नहीं आया है. इतना ही नहीं तबलीगी मरकज से आए महाराष्ट्र के 56 वर्षीय जमाती जिनका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था. वो भी पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि जल्द ही जिले में कार्यरत सभी पत्रकारों के भी सैंपल लिए जाएंगे.
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि पंजाब के रास्ते नांदेड़ साहिब से अंबाला में कुल 39 श्रद्धालु आए थे, जिनमें से 11 अंबालावासी हैं और बाकी हरियाणा के अन्य जिलों के रहने वाले हैं. इन सभी के सैंपल लेकर भेजे जा चुके हैं. वहीं अंबाला के 11 श्रद्धालुओं को एक ही जगह पर क्वॉरेंटीन किया गया है और बाकियों को अपने-अपने जिलों में बाकायदा जिला प्रशासन को सूचित कर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से आज आए कोरोना के 18 मामले, 112 हुए एक्टिव केस
इसके अलावा सिविल सर्जन ने बताया कि अंबाला जिले में 1000 रैपिड टेस्ट किट्स आए हैं, जिन्हें उपयोग में लाया जा रहा है. ये रैपिड टेस्ट किट्स मेड इन कोरिया की हैं. वहीं इससे पहले जो रैपिड किट्स चीन से आई थीं, उन्हें वापस किया जा चुका है.
बता दें कि अंबाला में में इस समय मात्र 2 एक्टिव केस हैं और फिलहाल अंबाला जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है. तीसरे लॉकडाउन के पीरियड में नये नियम के मुताबिक अगर 7 दिन तक और कोई कोरोना केस अंबाला से सामने नहीं आता है फिर इसे ग्रीन जोन घोषित कर दिया जाएगा.