अंबाला: कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी पर्टियों का विरोध प्रदर्शन अभी तक थमा नहीं है. कानूनों के खिलाफ लगातार किसानों और विपक्षी पार्टियों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उनके नेतृत्व में जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके निर्मल सिंह ने कहा कि तीनों कानून किसान हितैषी नहीं बल्कि किसान विरोधी हैं. सरकार को इन्हें तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए.
यदि सरकार ने इन कानूनों को वापस नहीं लिया तो इसके अंजाम बहुत खतरनाक होंगे. वही उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जा सकता. क्योंकि वो एक गैरजिम्मेदार व्यक्ति है.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव: केवल इन स्थानों पर लगा सकते हैं पोस्टर और कर सकते हैं रैली