अंबाला: सावन के तीसरे सोमवार के दिन प्रदेशभर में नाग पंचमी मनाई गई. इस दौरान लोगों ने नाग देवता को दूध पिलाया और पूजा अर्चना की. माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सारी मन्नतें पूरी होती हैं.
अंबाला मंदिर के पंडित दीपलाल जयपुरिया ने बताया कि सोमवार और नागपंचमी का दुर्लभ संयोग है. इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थी. नाग पंचमी के दिन कोई भी नया कार्य करना या कोई नई जमीन खरीदना शुभ होता है.