ETV Bharat / state

नागपंचमी के दिन धरती पर उतरी थी मां गंगा! आज कोई भी नया काम करने में मिलेगी सफलता - दुर्लभ संयोग

अंबाला मंदिर के पंडित दीपलाल जयपुरिया ने बताया कि सोमवार और नागपंचमी का दुर्लभ संयोग है. इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थी. नाग पंचमी के दिन कोई भी नया कार्य करना या कोई नई जमीन खरीदना शुभ होता है.

नागपंचमी
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 9:00 PM IST

अंबाला: सावन के तीसरे सोमवार के दिन प्रदेशभर में नाग पंचमी मनाई गई. इस दौरान लोगों ने नाग देवता को दूध पिलाया और पूजा अर्चना की. माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सारी मन्नतें पूरी होती हैं.

धूमधाम से मनाई गई नागपंचमी

अंबाला मंदिर के पंडित दीपलाल जयपुरिया ने बताया कि सोमवार और नागपंचमी का दुर्लभ संयोग है. इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थी. नाग पंचमी के दिन कोई भी नया कार्य करना या कोई नई जमीन खरीदना शुभ होता है.

अंबाला: सावन के तीसरे सोमवार के दिन प्रदेशभर में नाग पंचमी मनाई गई. इस दौरान लोगों ने नाग देवता को दूध पिलाया और पूजा अर्चना की. माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सारी मन्नतें पूरी होती हैं.

धूमधाम से मनाई गई नागपंचमी

अंबाला मंदिर के पंडित दीपलाल जयपुरिया ने बताया कि सोमवार और नागपंचमी का दुर्लभ संयोग है. इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थी. नाग पंचमी के दिन कोई भी नया कार्य करना या कोई नई जमीन खरीदना शुभ होता है.

Intro:सावन के शुक्लपक्ष पंचमी को मनाई जाती है नाग पंचमी , इस दिन शिव भोले के गले के चाहते नाग देवता पिलाया जाता है दूध ! नाग देवता की पूजा करके मन माफिक मन्नत पूरी करने की रीति सदियों से चली आ रही है ! इस दिन कोई भी किया गया कार्य शुभ माना जाता है !Body:आज सावन के तीसरे सोमवार की शुक्लपक्ष में नाग पंचमी मनाई जाती है और शिव भगत भोले के गले के हार नाग देवता की पूजा करते हैं ! महिलाये व पुरुष मंदिरों में नाग देवता को दूध पिलाकर मनोकामना पूर्ण होने की मन्नत मांगती हैं ! टीवी स्क्रीन पर आप देख सकते हैं कि कैसे महिलाये नाग देवता की पूजा करके उन्हें दूध पीला चने का प्रसाद लेती हैं ! पंडित दीपलाल जयपुरी की माने तो आज वर्ष की बहुत बड़ी नाग पंचमी होती है और मंगल कारी दिन माना जाता है ! आज हस्त नक्षत्र भी है जिस दिन गंगा माँ इस पृथ्वी पर अवतरित हुई थी ! आज त्रियोग भी है जिस दिन किया गया कोई भी मंगल कार्य पूरा होता है ! पंडित जी की कथा अनुसार अपने भाई के पैर से लिपटे सांप को मरने के कारन उत्तर प्रदेश में रुई की गुड़िया बना कर उसे पीटते हैं और नाग देवता का पूजन करके उन्हें मानते हैं !

बाईट --श्रद्धालु ,
बाईट --पंडित दीपलाल जयपुरियाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.