अंबाला: जैन बाजार में स्कूल की लड़कियों को छेड़ने वाली शख्स की महिलाओं ने जमकर धुलाई की. महिलाओं ने पहले मजनू की जमकर पिटाई की बाद में उसे सबक सिखाने के लिए उसके सारे कपड़े उतार दिए. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बता दें कि जैन बाजार में आरोपी स्कूल के बाहर बैठकर लड़कियों को रोजाना तंग करता था. आरोपी रोजाना लड़कियों को गंदे गंदे इशारे करता और उन पर अश्लील फब्तियां कसता. जिससे परेशान होकर छात्राओं ने स्कूल जाने से इंकार कर दिया.
कई बार ऐसी हरकत कर चुका है आरोपी
परिजनों ने जब इसका कारण पूछा तो छात्राओं ने सारी बात परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों ने मजनू को रंगे हाथों पकड़ा और फिर जमकर धुना. इस घटना से ना सिर्फ परिजनों में रोष है, बल्कि स्कूल में अपनी बच्चियों को भेजने वाले भी नाराज दिखे और आरोपी को उसके किए की सजा देने की मांग की.
ये भी पढ़िए: CAA पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बयान, कहा-कानून को लागू करने से कोई भी राज्य नहीं कर सकता इनकार
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी पवन कुमार 40 साल का है. उसकी इस हरकत से उसके परिजन भी नाराज दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि पवन मानसिक तौर पर बिल्कुल ठीक है. उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पवन को हिरासत में लेकर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.