ETV Bharat / state

Ambala Train News: कोरोना काल के बाद पटरी पर लौट रहीं लंबी दूरी की ट्रेनें, टिकट बुकिंग शुरू

अंबाला में कोरोना काल के बाद फिर से रेल सेवाएं पटरी पर लौटने लगी हैं. आने वाले 2-3 दिनों में फिर से सभी रेलगाड़ियां चलने लगेंगी जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. लंबे समय से लोग रेल गाड़ियां बंद होने से लंबी यात्राओं से परहेज कर रहे थे.

कोरोना काल के बाद पटरी पर लौट रही रेल सेवाएं, यात्रियों का सफर होगा आसान
कोरोना काल के बाद पटरी पर लौट रही रेल सेवाएं, यात्रियों का सफर होगा आसान
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 8:35 PM IST

अंबाला: कोरोना महामारी के बाद धीरे-धीरे आम जनजीवन फिर से पटरी पर लौट रहा है. कोरोना के कारण रेल सेवाएं भी बाधित हुई थी, अब रेल मंत्रालय ने फिर से रेल सेवाओं को सुचारू रूप से शुरू (Rail services start again) करने का फैसला लिया है. रेलवे अगले दो-तीन दिनों में सभी रेल सेवाओं को शुरू कर दिया जायेगा. जिससे लोगों को राहत मिलने के साथ-साथ रेलवे की कमाई में भी इजाफा होगा.

कोरोना के कारण लंबी दूरी की रेल सेवाएं काफी हद तक बंद ती. इससे रेलवे को भी भारी राजस्व का नुकसान हो रहा था. अब इन रेल सेवाओं के लिए रेलवे ने एक बार फिर टिकट बुकिंग शुरू (ticket booking open) कर दी है. यात्री भी टिकट बुक करवाने में लग गए हैं. यात्रियों का कहना है कि लंबे समय से वो फंसे हुए थे जिसके कारण उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. कुछ यात्रियों का ये भी कहना है कि रेल गाड़ियां चलने से राहत तो मिली है लेकिन फिर भी कोरोना महामारी से बचने के लिए अभी यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है.

नॉर्दन रेलवे ने रेल सेवाओं को शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी रेलवे स्टशेनों को रेल सेवाओं को शुरू करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. रेलवे ने महामारी को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर कोरोना नियमों का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना के खतरे को भी अभी रेलवे हल्के में नहीं ले रहा है. जिसके चलते सभी कोच को सेनिटाइज करवाने के साथ-साथ यात्रियों को मास्क पहनकर सेनिटाइजर के साथ यात्रा के लिए कहा जा रहा है.

अंबाला: कोरोना महामारी के बाद धीरे-धीरे आम जनजीवन फिर से पटरी पर लौट रहा है. कोरोना के कारण रेल सेवाएं भी बाधित हुई थी, अब रेल मंत्रालय ने फिर से रेल सेवाओं को सुचारू रूप से शुरू (Rail services start again) करने का फैसला लिया है. रेलवे अगले दो-तीन दिनों में सभी रेल सेवाओं को शुरू कर दिया जायेगा. जिससे लोगों को राहत मिलने के साथ-साथ रेलवे की कमाई में भी इजाफा होगा.

कोरोना के कारण लंबी दूरी की रेल सेवाएं काफी हद तक बंद ती. इससे रेलवे को भी भारी राजस्व का नुकसान हो रहा था. अब इन रेल सेवाओं के लिए रेलवे ने एक बार फिर टिकट बुकिंग शुरू (ticket booking open) कर दी है. यात्री भी टिकट बुक करवाने में लग गए हैं. यात्रियों का कहना है कि लंबे समय से वो फंसे हुए थे जिसके कारण उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. कुछ यात्रियों का ये भी कहना है कि रेल गाड़ियां चलने से राहत तो मिली है लेकिन फिर भी कोरोना महामारी से बचने के लिए अभी यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है.

नॉर्दन रेलवे ने रेल सेवाओं को शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी रेलवे स्टशेनों को रेल सेवाओं को शुरू करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. रेलवे ने महामारी को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर कोरोना नियमों का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना के खतरे को भी अभी रेलवे हल्के में नहीं ले रहा है. जिसके चलते सभी कोच को सेनिटाइज करवाने के साथ-साथ यात्रियों को मास्क पहनकर सेनिटाइजर के साथ यात्रा के लिए कहा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.