अंबाला: शहर की सब्जी मंडी में सरकार आदेशों की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां सरकारी फरमान के बावजूद भी रिटेल बिक्री धड्ड़ले से जारी है.
हालंकि, कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने मंडी में रिटेल बिक्री ना करने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन मंडी के आढ़ती सरकारी आदेशों को धत्ता बताकर यहां रिटेल बिक्री कर रहे हैं.
इसी के चलते आज मार्केट कमेटी की सेक्रेटरी हरकत में आई मंडी का औचक निरीक्षण करने पहुंच गई. जहां उन्होंने रिटेल में सामान बेच रहे आढ़तियों को पकड़ा और उनके लाइसेंस सस्पेंड करने के आदेश जारी कर डाले.
वहीं मार्केट कमेटी की सेक्रेटरी ने आढ़तियों को चेतावनी भी जारी की कि अगर आढ़ती बाज नहीं आते तो कड़ा एक्शन भी लिया जाएगा.
इसी को लेकर अंबाला शहर के विधायक ने पुलिस कप्तान को आदेश जारी करने की बात कही और कहा कि मंडी में रिटेल बिक्री पूरी तरह से बंद की जाएगी और मंडी में सिर्फ लाइसेंस होल्डर रेहड़ी वाले ही दाखिल हो पाएंगे.
वहीं विधायक ने रिटेल सामान बेच रहे आढ़तियों को भी चेतावनी दी कि सरकारी आदेशों की अवहेलहा करने वाला कोई भी बख्शा नहीं जाएगा.