ETV Bharat / state

शैलजा ने संपत्ति क्षति वसूली विधेयक को लेकर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल - कुमारी शैलजा किसान समर्थन

कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अंबाला में शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन में पहुंचकर उनका समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

kumari selja supported farmers protest
kumari selja supported farmers protest
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:46 PM IST

अंबाला: शंभू बॉर्डर पर किसान बीते लगभग 3 महीनों से लगातार कृषि के तीनों कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके मद्देनजर शंभू बॉर्डर पर मंगलवार को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा किसानों को समर्थन देने पहुंची. इस मौके पर कुमारी शैलजा ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर लताड़ा.

किसानों को समर्थन करते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारी सरकार आते ही कृषि के तीनों कानूनों को रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस ने कृषि के तीनों कानूनों के खिलाफ एक बुकलेट भी किसानों और आम जन में वितरित करी. जिसमें कृषि के तीनों कानूनों की खामियों को दिखाया गया है.

शैलजा ने संपत्ति क्षति वसूली विधेयक को लेकर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें- बंगाल चुनाव पर बोले टिकैत- MSP का वादा करने वाली पार्टी को वोट दें किसान

वहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले से ही संपत्ति की भरपाई वाले कानून के प्रस्ताव पर भी कड़ा एतराज जताते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि क्या सरकार किसानों पर कम अत्याचार कर रही है, जो इन कानूनों का सहारा लेकर इसमें और अधिक इजाफा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस समय में ये कानून लाना इनकी मानसिकता को दर्शाता है, इनकी सोच ही गलत है.

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सरकार को गैस, डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों पर घेरते हुए कहा कि इनकी सरकार बन गई है, तो इनके सिर पर इनका अहंकार बोल रहा है. आप ऐसा लोकतंत्र में नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नाम ही छलावा है.

ये भी पढ़ें- सीएम का घेराव करने को लेकर अकाली दल के 9 विधायकों के खिलाफ हुई FIR दर्ज

अंबाला: शंभू बॉर्डर पर किसान बीते लगभग 3 महीनों से लगातार कृषि के तीनों कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके मद्देनजर शंभू बॉर्डर पर मंगलवार को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा किसानों को समर्थन देने पहुंची. इस मौके पर कुमारी शैलजा ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर लताड़ा.

किसानों को समर्थन करते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारी सरकार आते ही कृषि के तीनों कानूनों को रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस ने कृषि के तीनों कानूनों के खिलाफ एक बुकलेट भी किसानों और आम जन में वितरित करी. जिसमें कृषि के तीनों कानूनों की खामियों को दिखाया गया है.

शैलजा ने संपत्ति क्षति वसूली विधेयक को लेकर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें- बंगाल चुनाव पर बोले टिकैत- MSP का वादा करने वाली पार्टी को वोट दें किसान

वहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले से ही संपत्ति की भरपाई वाले कानून के प्रस्ताव पर भी कड़ा एतराज जताते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि क्या सरकार किसानों पर कम अत्याचार कर रही है, जो इन कानूनों का सहारा लेकर इसमें और अधिक इजाफा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस समय में ये कानून लाना इनकी मानसिकता को दर्शाता है, इनकी सोच ही गलत है.

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सरकार को गैस, डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों पर घेरते हुए कहा कि इनकी सरकार बन गई है, तो इनके सिर पर इनका अहंकार बोल रहा है. आप ऐसा लोकतंत्र में नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नाम ही छलावा है.

ये भी पढ़ें- सीएम का घेराव करने को लेकर अकाली दल के 9 विधायकों के खिलाफ हुई FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.