अंबाला: हरियाणा के अंबाला में सोमवार को अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन हुआ . इस कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया. इस मौके पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ सांसद रतन लाल कटारिया भी मौजूद रहे.
जेपी नड्डा आज सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से अंबाला पहुंचें. उनका 5 क्विंटल फूलों से वर्षा करके स्वागत किया गया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के शहर आगमन से पहले अंबाला कैंट में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने के लिए पंद्रह सौ से अधिक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया था. इससे पहले रविवार को मंत्री अनिल विज इस उद्घाटन समारोह की तैयारियों और प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान विज ने कार्यक्रम स्थल पर बनाई गई स्टेज, प्रेस गैलरी, लोगों के बैठने से सम्बंधित जगह, वाहनों की पार्किंग का जायजा लिया.
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इस मौके पर उपायुक्त विक्रम सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह के सफल आयोजन को लेकर मंत्री अनिल विज पिछले कुछ दिनों से लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर निरीक्षण कर रहे है और आयोजन से संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे है. इससे पहले उपायुक्त विक्रम सिंह ने भी अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल भी की ताकि कार्यक्रम के आयोजन में कोई कमी न रहने पाए.
72 करोड़ की लागत से तैयार हुआ ये कैंसर केयर सेंटर- नागरिक अस्पताल छावनी में 72 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए अस्पताल का नाम अटल कैंसर केयर सेंटर रखा गया (Atal Cancer Care Centre In Ambala) है. इसी नाम से प्रदेशभर में इसकी पहचान बनेगी. इसके शुरू होने से पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड आदि के कैंसर रोगियों को भी सुलभ, सस्ती और व्यापक इलाज कराने में मदद मिलेगी. बता दें कि अंबाला कैंट में 50 बेड वाले की स्थापना के लिए हरियाणा सरकार ने भारत सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे साल 2017 में स्वीकार कर लिया गया. इस अटल केयर सेंटर की आधारशिला स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साल 2018 के जुलाई महीने में रखी थी. पहले इसे 45 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाना था लेकिन राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को नए अत्याधुनिक इक्वीपमेंट से लैस करने का अनुरोध किया गया था जिसे केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया. इस वजह से इस परियोजना लागत को संशोधित कर 72.127 करोड़ रुपये कर दिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP