अंबाला: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिपिक परीक्षा देने आए परीक्षार्थी रेल व्यवस्था से खासे नाराज दिखे. तीसरे दिन की परीक्षा खत्म होने पर अपने घर लौटने वाले परीक्षार्थी रेलमंत्री से उचित रेल व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. उन्होंने रेलमंत्री से मांग की है कि इस मौके पर रेलवे मंत्रालय को स्पेशल ट्रेनें चलानी चाहिए ताकि परीक्षार्थियों और लोगों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो.
स्टेशनों पर लगी परीक्षार्थीयों की भारी भीड़
तीन दिनों से प्रदेश भर में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिपिक परीक्षा का आयोजन किया गया है. प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों से हजारों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देने अंबाला पहुंचे थे. तीसरे दिन पहले चरण की परीक्षा समाप्त होने के बाद अंबाला रेलवे स्टेशन पर अपने घर को लौटने वाले महिला और पुरुष परीक्षार्थियों का खासा जमावड़ा देखने को मिला.
परीक्षार्थी किसी भी ट्रेन में चढ़ने के लिए जोर-आजमाइश करते दिखे. वहीं महिला परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेनों में तिल रखने भर जगह नहीं थी. लोग मुश्किल से खड़े होकर अपने घर को निकले.
इसे भी पढ़ें: क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए जा रहा था युवक, हिसार में ट्रेन से गिरकर हुई मौत
छात्रों को नहीं है कोई दिक्कत- अंबाला स्टेशन निदेशक
वहीं अंबाला स्टेशन के निदेशक बीएस गिल ने बताया कि इन परीक्षाओं को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त टिकट खिड़कियों की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए समय-समय पर ट्रेनों का एनाउंसमेंट भी की जा रही है. गिल ने कहा कि छात्रों के कारण रश तो है लेकिन इतना रश नहीं है कि मैनेज नहीं किया जा सके. उन्होंने कहा कि नॉर्मल 6 टिकट खिड़कियां है लेकिन छात्रों की भीड़ को देखते हुए इस समय 8 खिड़कियां चालू हैं. स्टूडेंट को कोइ दिक्कत नहीं है.