अंबाला: गुरुवार को पानीपत जिले के बिंझौल गांव के ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया था. जिससे प्रदर्शनकारियों को काफी चोट भी आई थी. पुलिस और ग्रामीण के बीच हुई इस झड़प का मामला अब गृह मंत्री अिल विज के संज्ञान में आ गया है.
गृह मंत्री ने लिया संज्ञान लिया
बीते दिनों पानीपत के बिंझौल में तीन बच्चों की मौत के मामले में गुरुवार को पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का मामला हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के पास पहुंच गया है. विज ने शुक्रवार को इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल एसपी पानीपत को इस मामले की रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा.
इसके कुछ घंटों के बाद ही पानीपत के डीएसपी खुद रिपोर्ट लेकर विज के निवास स्थान पर पहुंचे. पानीपत पुलिस द्वारा पेश की गई रिपोर्ट से विज नाखुश दिखे और उन्होंने मामले की जांच करनाल एसपी को सौंपी है. विज ने करनाल के एसपी को दो दिन में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. विज ने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें:-खेमका की केंद्र में सेवा देने वाली याचिका पर हुई सुनवाई, HC ने केंद्र से मांगा जवाब
क्या है मामला ?
दरअसल, पानीपत के बिंझौल गांव के पास सात जुलाई को रजवाहे में तीन बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. बच्चों के परिजनों ने रजवाहे के साथ लगते डाई हाउस मालिक पर बच्चों की हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों ने कहा कि डाई हाउस के मालिक ने बच्चों को मारकर रजवाहे में फेंका. इसी डाई हाउस मालिक की गिरफ्तारी को लेकर मृतक बच्चों के परिजन प्रदर्शन कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.