अंबाला: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते जहां ठंड बढ़ी है. वहीं एक बार फिर अंबाला में घना कोहरा छा गया है. कोहरा छाने के वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. साथ ही एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ गया है.
वहीं अगर बात करे ठंड की तो वो भी काफी बढ़ गई है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. कोहरे के कारण फसलों को फायदा मिल रहा है, लेकिन दुसरी तरफ आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- 'सफेद चादर' से ढका नूंह, लो विजिबिलिटी से थमी वाहनों की रफ्तार
लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. सबसे ज्यादा परेशानी में वो लोग हैं जो रोजाना अपने वाहनों से दफ्तर जाते हैं.