अंबाला: हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने अंबाला नगर निगम के लिए अमीषा चावला को प्रत्याशी बनाया है. ईटीवी भारत की टीम ने अमीषा चावला से चुनावी मुद्दों को लेकर बातचीत की. अमीषा चावला ने बताया कि अंबाला शहर में निगम की कार्यशैली पर बीते वर्षों में और मौजूदा समय में भी काफी सवाल खड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा कि शहर के अंदर कूड़ा-करकट, आवारा पशुओं, स्ट्रीट लाइट, रजिस्ट्रियां, अवैध कॉलोनी के निर्माण आदि की बहुत सारी समस्याओं से अंबाला वासियों को जूझना पड़ रहा है. लोगों को ये समझ नहीं आ रहा कि वो अपनी समस्याएं लेकर किसके पास जाएं, क्योंकि उन्हें उनके समस्याओं से निपटारा नहीं मिल रहा.
ऐसे में जब हम लोगों के पास वोट मांगने जा रहे हैं तो हमें भी उन्हें पहले समझाना पड़ता है कि इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है, क्योंकि वोटर इन खामियों के चलते सभी राजनीतिक दलों को एक नजर से देखते हैं. अमीषा चावला ने कहा कि जिस तरह का सहयोग अंबाला वासियों से मिल रहा है उससे पूरी उम्मीद है की भारी बहुमत से हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट जीत हासिल करेगी.
ये भी पढे़ं- अंबाला में कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं, जनता हमें समर्थन दे रही है: कांग्रेस मेयर उम्मीदवार
अमीषा चावला ने कहा कि हम किसान आंदोलन का सहारा लेकर लोगों के बीच में नहीं जा रहे, क्योंकि देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है और ऐसे में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट उनका सहारा लेकर राजनीति नहीं करना चाहती. लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं की अंबाला शहर नगर निगम में जुड़े 12 गांव के वोटर बीजेपी से खासे खफा हैं. ऐसे में उनके लिए हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट एक बेहतर विकल्प है.