अंबाला: हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने अंबाला नगर निगम चुनाव के लिए 20 वार्डों में से 11 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इससे पहले हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने मेयर पद के लिए अपनी प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी. पार्टी नेता चित्रा सरवारा ने कहा कि हम अपना घोषणा पत्र भी जल्द लेकर आएंगे.
इस बार मेयर पद के लिए प्रत्यक्ष रूप से चुनाव होने हैं और अंबाला महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. जिसके लिए भी हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने सबसे पहले अपनी उम्मीदवार अमीषा चावला के नाम की घोषणा की थी. पार्टी नेता चित्रा सरवारा ने कहा कि हम अपना घोषणा पत्र भी जल्द लेकर आएंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की घोषणा, 27 दिसंबर को होगी वोटिंग
गौरतलब है कि हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है. हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दिलीप सिंह ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयुक्त के मुताबिक प्रदेश में 27 दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि 30 दिसंबर को निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे.
इन चुनावों की खास बात ये है कि इस बार जिले का एरिया नहीं बल्कि म्युनिसपल्टी का एरिया ही दायरा माना जाएगा. साथ ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की ऑब्जर्वर के तौर पर ड्यूटी लगाई जाएगी. खर्च के ब्यौरे के लिए वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी. वहीं सुरक्षा व निष्पक्ष चुनाव के लिए एक पुलिस अधिकारी को ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.