ETV Bharat / state

पंजाब से आए सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को हरियाणा पुलिस ने खदेड़ा, किसी का हाथ तो किसी का पैर टूटा

हरियाणा सरकार की ओर से यूपी और बिहार के मजदूरों को वापस भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जब इसकी जानकारी प्रवासी मजदूरों को हुई तो बड़ी संख्या में आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर पंजाब से आए प्रवासी पहुंच गए.

ambala police lathicharge on migrant laborers
पंजाब से आए सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को हरियाणा पुलिस ने खदेड़ा
author img

By

Published : May 8, 2020, 3:55 PM IST

अंबाला: अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से आज प्रवासी मजदूरों को बिहार और उत्तर प्रदेश छोड़ने के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई गई, जैसे ही इसकी भनक प्रवासी मजदूरों को लगी तो हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के इर्द गिर्द इकठा होने शुरू हो गए. जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को खदेड़ना शुरू कर दिया और वापस उन्हें हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भेज दिया.

बता दें कि सैकड़ों की संख्या में ये प्रवासी मजदूर पंजाब के अलग-अलग जिलों से हरियाणा आए थे, जिन्हें हरियाणा पुलिस ने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर वापस पहुंचा दिया. हरियाणा पुलिस ने जब इन प्रवासियों को खदेड़ा तो इस दौरान कई प्रवासी चोटिल भी हो गए. किसी के हाथ में चोट आई तो किसी का पैर जख्मी हो गया.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

ईटीवी भारत की टीम हरियाण-पंजाब बॉर्डर पर पहुंची और प्रवासी मजदूरों से बातचीत की. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वो लॉकडाउन के बाद से पंजाब में ही फंसे थे. ना तो उनके पास नौकरी है और ना ही खाने के लिए रुपये. ऐसे में उनके पास घर लौट जाने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है, लेकिन सरकार है कि सिर्फ विदेश से लोगों को ला रही है और गरीबों के बारे में नहीं सोच रही है.

जंगल के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुए मजदूर

एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि वो जंगल के रास्ते पंजाब से हरियाणा में दाखिल हुए थे, क्योंकि यहां से उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें ना सिर्फ उन्हें रोका बल्कि मारा भी. इस दौरान कई मजदूर भावुक होकर बताने लगे कि वो कई दिनों से भूखे हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा और पंजाब के बीच फुटबॉल बना मजदूर! जंगल में भूख से बेहाल

वहीं एक मजदूर ने आक्रोशित होकर कहा कि मोदी-योगी चीन में फंसे उन भारतीयों को लेकर आई है, जिन्होंने यहां कोरोना फैलाया, लेकिन हम जैसे प्रवासियों के बारे में कोई सोचने वाला नहीं है. इसके साथ ही मजदूरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शाम तक उनके जानी की व्यवस्था नहीं की गई तो वो यहां पर बवाल काट देंगे.

वहीं जब इस बारे में हरियाणा पुलिस के एक जवान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में सैकड़ों प्रवासी मजदूर पंजाब बॉर्डर पार कर हरियाणा आए हैं. जिन्हें दोबारा हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भेजने के आदेश हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि इनके खाने का क्या होगा तो इस पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर भी कोई आदेश हरियाणा सरकार की ओर से नहीं दिए गए हैं.

अंबाला: अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से आज प्रवासी मजदूरों को बिहार और उत्तर प्रदेश छोड़ने के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई गई, जैसे ही इसकी भनक प्रवासी मजदूरों को लगी तो हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के इर्द गिर्द इकठा होने शुरू हो गए. जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को खदेड़ना शुरू कर दिया और वापस उन्हें हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भेज दिया.

बता दें कि सैकड़ों की संख्या में ये प्रवासी मजदूर पंजाब के अलग-अलग जिलों से हरियाणा आए थे, जिन्हें हरियाणा पुलिस ने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर वापस पहुंचा दिया. हरियाणा पुलिस ने जब इन प्रवासियों को खदेड़ा तो इस दौरान कई प्रवासी चोटिल भी हो गए. किसी के हाथ में चोट आई तो किसी का पैर जख्मी हो गया.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

ईटीवी भारत की टीम हरियाण-पंजाब बॉर्डर पर पहुंची और प्रवासी मजदूरों से बातचीत की. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वो लॉकडाउन के बाद से पंजाब में ही फंसे थे. ना तो उनके पास नौकरी है और ना ही खाने के लिए रुपये. ऐसे में उनके पास घर लौट जाने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है, लेकिन सरकार है कि सिर्फ विदेश से लोगों को ला रही है और गरीबों के बारे में नहीं सोच रही है.

जंगल के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुए मजदूर

एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि वो जंगल के रास्ते पंजाब से हरियाणा में दाखिल हुए थे, क्योंकि यहां से उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें ना सिर्फ उन्हें रोका बल्कि मारा भी. इस दौरान कई मजदूर भावुक होकर बताने लगे कि वो कई दिनों से भूखे हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा और पंजाब के बीच फुटबॉल बना मजदूर! जंगल में भूख से बेहाल

वहीं एक मजदूर ने आक्रोशित होकर कहा कि मोदी-योगी चीन में फंसे उन भारतीयों को लेकर आई है, जिन्होंने यहां कोरोना फैलाया, लेकिन हम जैसे प्रवासियों के बारे में कोई सोचने वाला नहीं है. इसके साथ ही मजदूरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शाम तक उनके जानी की व्यवस्था नहीं की गई तो वो यहां पर बवाल काट देंगे.

वहीं जब इस बारे में हरियाणा पुलिस के एक जवान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में सैकड़ों प्रवासी मजदूर पंजाब बॉर्डर पार कर हरियाणा आए हैं. जिन्हें दोबारा हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भेजने के आदेश हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि इनके खाने का क्या होगा तो इस पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर भी कोई आदेश हरियाणा सरकार की ओर से नहीं दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.