ETV Bharat / state

अनिल विज ने सलमान खुर्शीद पर साधा निशाना, बोले- 'जो कांग्रेस ने पढ़ाया उन्होंने वही लिखा' - अनिल विज बयान सलमान खुर्शीद

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर (Anil Vij on Salman Khurshid) उनकी लिखी हुई किताब को लेकर निशाना साधा है. साथ ही गृहमंत्री ने वायु प्रदूषण और डेंगू पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

Anil Vij on Salman Khurshid
Anil Vij on Salman Khurshid
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:17 PM IST

अंबाला: प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) पर उनकी किताब को लेकर जमकर निशाना साधा है. अंबाला में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने सलमान खुर्शीद की लिखी हुई किताब (Salman Khurshid Book) को लेकर हमला बोला और कहा कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में वही लिखा है जो कांग्रेस ने अभी तक उनको पढ़ाया है.

गृहमंत्री अनिल विज ने आगे बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने धर्म और मजहब के नाम पर देश का बंटवारा करवाया और 1984 में सिखों का कत्लेआम करवाया. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेसी नेता सेकुलरिज्म के कुर्ते डालकर लोगों को ज्ञान बांटते हैं और राजनीति करते हैं.

गृहमंत्री अनिल विज ने सलमान खुर्शीद पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें- 'सनराइज ओवर अयोध्या' किताब को लेकर विवाद में सलमान खुर्शीद, घर पर पत्थरबाजी-आगजनी

बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के रामगढ़ में सतखोल स्थित कॉटेज पर सोमवार को कुछ लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी भी की थी. गौरतलब है कि तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले लोग उनकी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' में हिंदुओं के लिए की गई टिप्पणी से नाराज होकर उनके कॉटेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी किताब को लेकर बीजेपी नेता सलमान खुर्शीद पर निशाना साध रहे हैं.

वहीं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि 90 प्रतिशत वायु प्रदूषण के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं. साथ ही अनिल विज ने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में डेंगू से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

अंबाला: प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) पर उनकी किताब को लेकर जमकर निशाना साधा है. अंबाला में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने सलमान खुर्शीद की लिखी हुई किताब (Salman Khurshid Book) को लेकर हमला बोला और कहा कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में वही लिखा है जो कांग्रेस ने अभी तक उनको पढ़ाया है.

गृहमंत्री अनिल विज ने आगे बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने धर्म और मजहब के नाम पर देश का बंटवारा करवाया और 1984 में सिखों का कत्लेआम करवाया. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेसी नेता सेकुलरिज्म के कुर्ते डालकर लोगों को ज्ञान बांटते हैं और राजनीति करते हैं.

गृहमंत्री अनिल विज ने सलमान खुर्शीद पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें- 'सनराइज ओवर अयोध्या' किताब को लेकर विवाद में सलमान खुर्शीद, घर पर पत्थरबाजी-आगजनी

बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के रामगढ़ में सतखोल स्थित कॉटेज पर सोमवार को कुछ लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी भी की थी. गौरतलब है कि तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले लोग उनकी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' में हिंदुओं के लिए की गई टिप्पणी से नाराज होकर उनके कॉटेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी किताब को लेकर बीजेपी नेता सलमान खुर्शीद पर निशाना साध रहे हैं.

वहीं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि 90 प्रतिशत वायु प्रदूषण के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं. साथ ही अनिल विज ने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में डेंगू से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.