अंबाला: अंबाला मेयर चुनाव में हरियाणा जनचेतना पार्टी की प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने जीत हासिल की है. शक्ति रानी ने बीजेपी की वंदना शर्मा को शिकसत दी है.
बता दें कि, शक्ति रानी शर्मा हरियाणा जन चेतना पार्टी के संस्थापक और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की धर्मपत्नी हैं और साल 2014 में शक्ति रानी कालका से चुनाव लड़ चुकी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शक्ति रानी ने कहा था कि अंबाला का विकास करना उनकी प्राथमिकता है.
ये भी पढ़िए: नगर पालिका चेयरपर्सन चुनाव में तीनों जगह बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की हार
उन्होंने कहा था कि शहर में बहुत सारी समस्या है फिर चाहे गंदगी, आवारा पशु, स्ट्रीट लाइट आदि की बात करें. इन सभी समस्याओं से अंबाला वासियों को निजात दिलाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा नगर निगम के जरिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे.