अंबाला: भारत चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेसी नेता इन दिनों आक्रामक तेवर अपनाये हुए हैं. चीन के भारत की सीमा में दाखिल होने की खबरें लगातार सामने के आने चलते अब राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने सरकार को गद्दार बताते हुए आरोप लगाए हैं कि गद्दारों ने भारत माता को चीरकर एक टुकड़ा चाइना को दे दिया. जिसे लेकर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है.
ये पढ़ें- जब एक देश और एक सरकार है तो देश में दो मंडियों का प्रावधान क्यों- दीपेंद्र हुड्डा
विज ने कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से देश को अपमानित करने का और देश के सेनाओं के हौसले को कम करने का काम कर रहे हैं. जिससे लगता है कि राहुल गांधी भारत के ना होकर चीन के प्रवक्ता हैं.
बता दें कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को भी कायर बताया है. राहुल गांधी के इस बयान के जवाब में विज ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा वो किया है, पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान को सबक सिखाया है और चाइना की सेना भी अब जो पीछे हट रही है, यह भी ऐतिहासिक है.
ये पढें- दिल्ली: सीएम मनोहर लाल आज सभी सांसदों के साथ करेंगे डिनर, बजट पर लेंगे सुझाव