अंबाला: हरियाणा के अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार (Anil Vij Janata Darbar in Ambala) लगाया. जहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी. उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए. गृह मंत्री अनिल विज को कबूतरबाजी मामले में महिला फरियादी ने जनता दरबार में थाने में बैठे उस आरोपी का वीडियो दिखाया जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था. कैथल के पूंडरी थाने (Kaithal Pundri police station) में कबूतरबाजी के फरार चल रहे आरोपी को थाने में ही दो मुलाजिमों द्वारा चाय पिलाने की वीडियो महिला फरियादी ने दिखाई.
![Anil Vij Janata Darbar in Ambala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17486990_anil.jpg)
जिस पर मंत्री विज ने तुरंत प्रभाव से दोनों मुलाजिमों को सस्पेंड करने के निर्देश (suspend two employees of Kaithal) जारी किए.उन्होंने कैथल एसपी को भी कड़ी फटकार लगाई. विज ने कहा कि एसपी साहब थाने में अपराधी को चाय पिलाई जा रही है और आप कह रहे हो कि आरोपी मिल नहीं रहा. अपराधी थाने में पैर-पसार कर बैठे हैं. दोनों मुलाजिमों को तुरंत सरस्पेंड करो. अपराधी क्या ऐसे थाने में बैठेंगे.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में सुमन खिचड़ बनी जिला परिषद की चेयरपर्सन, कैलाश रानी वाइस चेयरपर्सन
मैं क्या थाना बंद कर दूं, ऐसा कैसे हो सकता है. क्या प्रदेश में गुंडे राज करेंगे, मुझे तुरंत कार्रवाई चाहिए. इसी तरह, पानीपत में एंबुलेंस चालकों द्वारा सिटी थाना प्रभारी बलराज पर 10 हजार रुपए प्रति एंबुलेंस मांगने के आरोप के अंतर्गत गृह मंत्री ने सस्पेंड करने के (Vij gave strict instructions to officers) निर्देश दिए. वहीं चरखी दादरी में थाना बाढड़ा में एक महिला के पेट पर आरोपियों ने लात मार दी थी.
![Anil Vij Janata Darbar in Ambala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17486990_ambala.jpg)
इस घटना में महिला का बच्चा गिर गया. इस मामले में पूर्व में गृहमंत्री के आदेश पर एसआईटी गठित की गई. इस एसआईटी में उसी महिला पुलिस अधिकारी को शामिल कर दिया जो पहले कार्रवाई नहीं कर रही थी. इसको लेकर गृहमंत्री ने चरखी दादरी एसपी को फोन लगवाया और कहा कि जिसके खिलाफ शिकायत है उसे कैसे एसआईटी में शामिल कर दिया. इस अधिकारी को कहीं दूर भेजो. हमें लोगों को इंसाफ देना है. मामले में जल्द से जल्द संज्ञान लें.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में चलती कार में लगी आग, जलकर राख हुई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल