अंबाला: अंबाला के सरकारी कॉलेज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा देने वाले गुरु के दामन को दागदार कर दिया है. बता दें कि अंबाला के सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने अपने शिक्षक पर संगीन आरोप लगाए हैं. जिसकी जांच के लिए कॉलेज में कमेटी का गठन किया गया. लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिस शिक्षक पर छात्राओं द्वारा संगीन आरोप लगाए गए उसने आरोपों की जांच के लिए बनाई गई कॉलेज कमेटी के खिलाफ पुलिस में शिकायत सौंप दी.
शिक्षक पर छात्राओं ने लगाए संगीन आरोप
बता दें कि कॉलेज में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने अपने शिक्षक पर संगीन आरोप लगाए हैं और शिक्षक के खिलाफ कॉलेज प्रिंसिपल को शिकायत भी सौंपी है. जिसको लेकर प्रिंसिपल ने बताया कि उनके पास कॉलेज की छात्राओं से एक शिकायत आयी थी जिसमे उन्होंने पर्टिकुलर एक्सटेंशन लेक्चरर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तुरंत इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी जिसने उन्हें आज रिपोर्ट सौंप दी है.
कॉलेज में कमेटी का हुआ गठन
उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी फैसला होगा वो कॉलेज का सामूहिक फैसला होगा, जिसके बारे में हम लिख कर सरकार को भेज देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में हैरानी की बात ये है कि जिस लेक्चरर पर छात्राओं द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं, उसी ने पुलिस को ये शिकायत सौंपी थी कि जांच कमेटी के सदस्यों द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
पुलिस में आरोपी शिक्षक ने दी प्रताड़ित करने की शिकायत
कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि कमेटी के खिलाफ पुलिस में शिकायत के बाद कमेटी के सदस्यों को पुलिस स्टेशन बुलाकर उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया है. वहीं इस मामले में अंबाला कैंट सदर थाना के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार नाम के व्यक्ति ने जो कॉलेज में मॉस कम्युनिकेशन का लेक्चरर है उसके द्वारा उन्हें शिकायत प्राप्त हुई थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ईंट भट्ठे पर काम कर रहे 27 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
शिकायत में उसका कॉलेज कमेटी के द्वारा मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से शोषण किया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में जांच की तो पाया कि कॉलेज के किसी निजी मामले के चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत दी थी. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी शिकायत पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया है.