ETV Bharat / state

अंबाला: उफान पर बह रही मारकंडा नदी, खाली कराए गए नदी के आसपास के इलाके - झोपड़ पट्टीयां खाली करवाई गई

पहाड़ी इलाकों और मैदानी इलाकों में हुई भारी बरसात के कारण क्षेत्र की नदियां उफान पर बह रही हैं. वहीं रविवार सुबह मारकंडा नदी में 12 फुट पानी आने पर कालाआंब में किनारों में बसी झोपड़ पट्टीयां खाली करवाई गई.

उफान पर बह रही मारकंडा नदी
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 7:39 AM IST

Updated : Aug 19, 2019, 1:32 PM IST

अंबाला: पहाड़ी और मैदानी इलाकों में एक-दो दिन से हो रही भारी बरसात के कारण नारायणगढ़ क्षेत्र में बहने वाली बरसाती नदियां उफान पर बह रही हैं. नारायणगढ़ के कालाआंब में बहने वाली मारकंडा नदी में सुबह के समय 12 फीट पानी आने पर नदी के किनारों पर बसे झोपड़ पट्टी वालों से वहां की पुलिस ने वो जगह खाली करवाई.

उफान पर बह रही मारकंडा नदी, देखें वीडियो

मारकंडा नदी का कहर ऐसा था कि भारी भरकम तटबन्ध बह गए और दुसरे किनारे जहां झोपड़ियां थी वहां का तट भी बह गया और किनारों का कटाव हो गया. विभाग ने बताया कि मारकंडा नदी में ज्यादा पानी आने से पिछले साल भी किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी. वहीं कालाआंब में कॉलोनियों में पानी घुस गया था. इस बार भी कुछ ऐसी ही स्तिथि बनी हुई है.

अंबाला: पहाड़ी और मैदानी इलाकों में एक-दो दिन से हो रही भारी बरसात के कारण नारायणगढ़ क्षेत्र में बहने वाली बरसाती नदियां उफान पर बह रही हैं. नारायणगढ़ के कालाआंब में बहने वाली मारकंडा नदी में सुबह के समय 12 फीट पानी आने पर नदी के किनारों पर बसे झोपड़ पट्टी वालों से वहां की पुलिस ने वो जगह खाली करवाई.

उफान पर बह रही मारकंडा नदी, देखें वीडियो

मारकंडा नदी का कहर ऐसा था कि भारी भरकम तटबन्ध बह गए और दुसरे किनारे जहां झोपड़ियां थी वहां का तट भी बह गया और किनारों का कटाव हो गया. विभाग ने बताया कि मारकंडा नदी में ज्यादा पानी आने से पिछले साल भी किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी. वहीं कालाआंब में कॉलोनियों में पानी घुस गया था. इस बार भी कुछ ऐसी ही स्तिथि बनी हुई है.

Intro:पहाडी इलाको व मैदानी इलाको में हुई रात से बरसात के कारण क्षेत्र की बरसाती नदियां उफान पर बह रही। मारकंडा नदी में 12 फुट पानी आने पर काला अंब में किनारो में बसे झोपड पट्टीयां खाली करवाई गई। मारकंडा के उफान ने तट बन्द बहे। भारी बरसात से नारायणगढ़ में पडने वाला राजमार्ग 72 हिसार-देहरादून रोड पर दो-दो फुट पानी से लोग रहे परेशान। इसी तरह राजमार्ग -1 चंडीगढ़-पोंटासाहिब रोड पर नारायणगढ़ में नालो की निकासी न होने पर रोड पर बरसाती पानी जलमग्न होने पर एक तरफ रोड जाम हुआ। रूण नदी उफान पर होने पर नदी का पानी खेतो में घुसा। किसानो की धान की फसले जलमग्न हुई।Body: पहाडी व मैदानो इलाकों में रात से हे रही भारी बरसात के कारण क्षेत्र नारायणगढ़ में बहने वाले बरसाती नदियां उफान पर बह रही है। नारायणगढ़ के कालाआंब में बहने वाला मारकंडा नदी में सुबह के समय 12 फुट पानी आने पर नदी के किनारो में बसे झोपड पट्टी वालो से वहां की पुलिस ने वह जगह खाली करवाई। मारकंडा नदी के कहर ने भारी भरकम तटबन्ध बहे और दुसरे किनारे जहंा झोपडिया थी वह का तट बन्ध बहे और किनारो का कटाव हुआ। विभाग ने बताया कि 12 फुब् मारकंडा में पानी आना जो 2016 में इस तरह पानी मारकंडा नदी में आया था तब भी क्षेत्र के किसानो की फसले बरबाद हुई थी और काला अंब कालोनियो में पानी घुसा था जिससे लोगो का नुकसान हुआ। अभी मोसम विभाग दो दिन लगातार बरसात कह रहा है ।
इसी तरफ रूण नदी भी उफान पर बह रही थी। जिसमें 8 फुट के करीब पानी था । रूण नदी का पानी शाहपुर के पास खेतो में मार कर रहा था। जिसपर किसानो की धान की फसल डूबी हुई थी।
क्षेत्र में भारी बरसात से राजमार्ग 72 हिसार-देहरादून रोड नारायणगढ में दो-दो फुट पानी था। जिस कारण आने जाने वाले वाहाने को परेशानी बनी रही। इसी तरह राजमार्ग -1 चंडीगढ़-पोंटासाहिब नारायणगढ मैन रोड पर नालो की सफाई न होने पर सडक जलमग्न होने पर एक तरफ सडक बरसाती पानी में डूबी। इसपर एक तरफा यातायात चलने पर लोगो को परेशानी बनी रही।

वोओं---

बाइट--- पुलिस-- फाइल 1 में है। Conclusion:
Last Updated : Aug 19, 2019, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.