अंबाला: हरियाणा के अंबाला में कोरोना से पीड़ित मरीज की मौत हो गई. ये राज्य में कोरोना से पहली मौत है. अंबाला छावनी के टिंबर मार्केट के रहने वाले 67 साल के बुर्जुग व्यक्ति ने चंडीगढ़ पीजीआई में आखिरी सांस ली. अंबाला के सीएमओ ने इस बात ही पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक मृतक में शुरुआती लक्षण पाए जाने के बाद अंबाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मृतक की हालत बिगड़ने पर उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया. जहां आज उसकी मौत हो गई. हरियाणा में इस पहली मौत ने हड़कंप मचा दिया है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः किसानों को नहीं मिल रहे मजदूर और न आ रही मशीनें, कैसे कटेगी फसल ?
कोरोना की मौजूदा स्थिति की बात करें तो देश में 16 सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, वहीं 41 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में 29 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 13 मरीज ठीक हो चुकें हैं और 16 मरीज अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. हरियाणा में कोरोना से ये पहली मौत है.