अंबाला: जिले में लगभग 12 साल बाद गैंगवार की घटना हुई है. वीरवार को कालका चौक पर भूप्पी राणा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच फायरिंग हुई. इस गैंगवार में दो की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रुप से घायल हैं. मामले की पुष्टि खुद आईजी वाई पूरन कुमार ने की.
ये वारदात सुबह करीब 11 बजे हुई. कालका चौक पर कुछ युवकों ने कार सवार 4 युवकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. जिसमें कार सवार चार युवकों में से दो की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान पंकज और राहुल के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान अश्विनी और गौरव के रूप में हुई है.
दोनों के पेट और बाजू में गोली लगी है. गौरव की गंभीर हालत को देखते हुए नागरिक अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है. जबकि अश्विनी का इलाज अंबाला के ही नागरिक अस्पताल में ही चल रहा है. फिलहाल अश्विनी और गौरव दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. खबर है कि चारों युवक अंबाला कोर्ट में पेशी के लिए आए थे. पेशी के बाद वापस जाते वक्त उनपर जानलेवा हमला हुआ.
ये चारों युवक पंचकूला की राजीव कॉलोनी और मोली जागरा के रहने वाले हैं. इस पर डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि 11 बजे के करीब 2 युवकों ने कार सवार 4 युवकों पर फायरिंग की. इस गैंगवार की वजह आपसी रंजिश को बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि ये फायरिंग बाजार में आठ-दस मिनट तक चली. अचानक फायरिंग होने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं वारदात के बाद नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दी गई. पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर तफ्तीश जारी कर दी है.