ETV Bharat / state

अंबाला में शम्भू टोल प्लाजा पर कार में लगी आग, कर्मचारियों की सूझबूझ से टला हादसा - शम्भू टोल प्लाजा पर कार में आग

पंजाब से हरियाणा की ओर जा रही कार में अचानक आग लग गई. ये हादसा अंबाला के शम्भू टोल प्लाजा पर हुआ.

fire in car near shambhu toll plaza
अंबाला में शम्भू टोल प्लाजा पर कार में लगी आग
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 12:23 PM IST

अंबाला: शम्भू टोल प्लाजा पर सुबह के वक्त उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां से गुजर रही कार में अचानक आग लग गई. शम्भू टोल प्लाजा के स्टाफ की सावधानी के चलते कार सवार दो युवकों की जान बचा ली गई.

शम्भू टोल प्लाजा पर कार में लगी आग
बता दें कि डस्टर कार जिसका नंबर PB23R 4998 है. सुबह अंबाला के शम्भु टोल प्लासा से गुजर रही थी. इस दौरान टोल प्लाजा पर काम कर रहे कर्मचारियों ने कार से धुआं निकलता देखा. जिसकी जानकारी कार सवार युवकों की दी गई. जैसे ही कार सवार दोनों युवक कार से उतरे, देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़िए: अंबाला में दिखा भारत बंद का मिला जुला असर, पुलिस-रोडवेज कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 8.35 के पास हुई. कार पंजाब से हरियाणा की तरफ जा रही थी. वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

अंबाला: शम्भू टोल प्लाजा पर सुबह के वक्त उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां से गुजर रही कार में अचानक आग लग गई. शम्भू टोल प्लाजा के स्टाफ की सावधानी के चलते कार सवार दो युवकों की जान बचा ली गई.

शम्भू टोल प्लाजा पर कार में लगी आग
बता दें कि डस्टर कार जिसका नंबर PB23R 4998 है. सुबह अंबाला के शम्भु टोल प्लासा से गुजर रही थी. इस दौरान टोल प्लाजा पर काम कर रहे कर्मचारियों ने कार से धुआं निकलता देखा. जिसकी जानकारी कार सवार युवकों की दी गई. जैसे ही कार सवार दोनों युवक कार से उतरे, देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़िए: अंबाला में दिखा भारत बंद का मिला जुला असर, पुलिस-रोडवेज कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 8.35 के पास हुई. कार पंजाब से हरियाणा की तरफ जा रही थी. वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

Intro:अंबाला शम्भू टोल टैक्स के स्टाफ की सावधानी से बची दो कार सवार युवकों की जान ।
Body:
अंबाला शम्भु टोल टैक्स के पास अचानक डस्टर गाड़ी नंबर PB23R 4998 में लगी आग ।

आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से जलकर स्वाह हो गई । टोल टैक्स के स्टाफ ने किया अलर्ट की गाड़ी मे से धुआं निकल रहा है दोनों युवकों ने भागकर बचाई जान । फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुँच कर आग को नियंत्रित किया ।

सुबह करीब 8: 35 का हादसा बताया जा रहा है ये पंजाब से हरियाणा की तरफ ये गाड़ी जा रही थी टोल टैक्स वालों ने देखा कि आपकी गाड़ी में पीछे से धुआं निकल रहा है तब वो दोनों युवक बाहर निकल देखने लगे तक तक गाड़ी को आग पकड़ चुकी थी । दोनों ने भागकर बचाई जान । फिलहाल दोनों युवक सुरक्षित ।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.