अंबाला: मंगलवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन में खड़ी पैसेंजर ट्रेन के एक कोच में आग लग गई. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड़ की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. कोच में आग लगने की वजह से रेलवे को करीब 4-5 लाख रुपये की चपत लगी है.
बताया जा रहा है कि रेलगाड़ी संख्या 54556 पैसेंजर जो कि अंबाला से बठिंडा की तरफ जाती है. ये रेलगाड़ी रविवार को नहीं चलती. इसलिए इसे वाशिंग लाइन में खड़ा कर दिया गया था. लेकिन इसी बीच रेलगाड़ी के एक कोच में अचानक आग लग गई और आग लगते ही अफरा तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: किसान पराली जलाने को मजबूर, आग लगते ही धूंआ-धूंआ हुआ शहर
इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों की ओर से मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि आगजनी का कारण शार्ट सर्किट है, लेकिन सवाल यह है कि खड़ी गाड़ी में शार्ट सर्किट कैसे हुआ ? इसी की पड़ताल के लिए रेलवे ने डीईई, डीएमई, एडीएफओ और असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर आरपीएफ की चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी इस मामले में 10 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान स्वाहा