अंबाला: हरियाणा गठबंधन सरकार के खिलाफ किसानों का गुस्सा अब चरम पर है. इसका उदाहरण अंबाला में देखने को मिला. यहां के किसानों ने गांव के बाहर बीजेपी जेजेपी के बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए हैं. इन पोस्टरों पर किसानों ने स्पष्ट लिखा है कि जो किसान के समर्थन में खड़ा होगा उसे ही गांव में आने दिया जायेगा.
बता दें कि, कृषि अध्यादेश सरकार के गले की फांस बनती जा रही है. ऐसे में अब किसानों ने बीजेपी-जेजेपी का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. इसी के चलते अंबाला के जलबेड़ा गांव की एंट्री पर ही किसानों ने दोनों पार्टियों के पूर्ण बहिष्कार के पोस्टर लगाए दिए हैं. इसके लिए किसानों ने शर्त रखी है.
किासानों का कहना है कि जब तक किसान की मांग पूरी नहीं की जाती तब तक गांव में किसी भी भाजपा या जजपा नेता को आने नहीं दिया जाएगा. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांग मान ले तो सभी का स्वागत किया जाएगा. नहीं तो गांव के अंदर आने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कृषि विधेयकों के विरोध में देशभर के किसान, पुख्ता सुरक्षा इंतजाम
किसान धान की खरीद ना होने से भी परेशान हैं. किसानों का कहना है कि उनको अपनी धान को मंडी से वापस ले जाना पड़ रहा है. जिसकी वजह से वे काफी परेशान हैं. किसानों ने कृषि बिल के खिलाफ मुहिम तो छेड़ी ही इसके साथ ये भी कहा कि सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कर दें.